Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गृहमंत्री अमित शाह की ओर से लगाये गये आरोपों का जवाब दिया. बता दें कि अमित शाह ने रविवार को आरोप लगाया था कि ममता बनर्जी राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने में विफल रही हैं. राज्य विकास के सभी मापदंडों पर तेजी से पिछड़ रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के कुछ आंकड़ों को गिनाते हुए कहा कि गृह मंत्री अपनी ही सरकार के आंकड़ों को नहीं देखते हैं. साथ ही ममता बनर्जी ने राजनीतिक हिंसा को लेकर कहा कि खुदकुशी और घरेलू मामलों को भी भाजपा सियासी हिंसा बताती है.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी को मिला अमेरिका का सर्वोच्च सैन्य सम्मानों में शामिल Legion of Merit अवार्ड, भाजपा गदगद
ममता बनर्जी ने कहा कि गरीबी घटाने में पश्चिम बंगाल नंबर एक राज्य है
ममता बनर्जी ने कहा कि गरीबी घटाने में पश्चिम बंगाल नंबर एक राज्य है. उन्होंने स्कूल, कॉलेज खोलने से लेकर उनमें दाखिलों में इजाफा, मेडिकल कॉलेज-आईटीआई, बाल मृत्युदर में कमी जैसे आंकड़े गिनाते हुए बताया कि टीएमसी सरकार के नेतृत्व में राज्य विकास की राह पर है.
इसे भी पढ़ें : ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नये सुपरस्प्रेडर स्ट्रेन पर बोला WHO, घबरायें नहीं, यह वायरस के विकास का हिस्सा
राज्य में राजनीतिक हिंसा में कमी आयी है
पश्चिम बंगाल में भाजपा के 300 कार्यकर्ताओं की हत्या के आरोपों के जवाब में ममता बनर्जी ने कहा, ‘राज्य में राजनीतिक हिंसा में कमी आयी है. भाजपा आत्महत्या को भी राजनीतिक हिंसा करार देती है. कहा कि पारिवारिक मामलों को भी सियासत करती है. ममता के अनुसार राज्य में रेप, हत्या, नक्सली घटनाओं में कमी आयी है. कानून व्यवस्था की स्थिति पहले से बेहतर हुई है.
पश्चिम बंगाल विकास के हर पैमाने पर निचले पायदान पर पहुंच गया है
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल दौरे में रविवार को आरोप लगाया था कि ममता बनर्जी राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने में विफल रही हैं. ‘पश्चिम बंगाल विकास के हर पैमाने पर निचले पायदान पर पहुंच गया है. पिछले एक दशक में राजनीतिक हत्याओं, जबरन वसूली, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार में राज्य फंस गया है.
राज्य में राजनीतिक हिंसा चरम पर है ममता शासनकाल में बीजेपी के करीब 300 कार्यकतार्ओं की हत्या हो चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया था कि तृणमूल सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के डर से गरीबी उन्मूलन को लेकर शुरू की गयी केंद्रीय योजनाओं को अवरुद्ध कर रही है.
इसे भी पढ़ें : टोरंटो : मोदी को भाई मानने वाली ऐक्टिविस्ट करीमा बलोच का शव मिला, शक की सूई पाकिस्तान की ओर