नीचे गिरेंगे… जब रेप होना ही है, तो मजे लो, कांग्रेस नेता रमेश कुमार ने विधानसभा में दिया शर्मनाक बयान,माफी मांगने से इनकार
जांच आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा
पेगासस मामले की सुनवाई के क्रम में चीफ जस्टिस ने पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि आपने कहा था कि आप कुछ नहीं करेंगे. इस पर सिंघवी ने कहा, कोर्ट के आदेश के अनुसार ही कुछ नहीं किया जा रहा है. इसके बाद कोर्ट ने किसी भी तरह की जांच पर रोक लगाते हुए जांच आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. बता दें कि मामला कोर्ट में पहुंचने पर सरकार ने हलफनामा दिया था कि वह जांच बंद करने जा रही है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना जस्टिस सूर्य कांत और हिमा कोहली ने 25 अगस्त को एफिडेविट देने के बाद भी जांच न बंद करने पर कड़ी आपत्ति जताई. बंगाल सरकार की तरफ से कोर्ट में मौजूद सीनियर वकील एएम सिंघवी से कोर्ट ने कहा कि आपने हलफनामा दिया था कि केस कोर्ट में होने पर बंगाल सरकार जांच नहीं करेगी, लेकिन सरकार की जांच जारी है. अब पेगासस मामले की जांच पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गठित जस्टिस लोकुर आयोग नहीं करेंगे. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस लोकुर आयोग की जांच की कार्यवाही पर रोक लगा दी है. आयोग वैधानिक बॉडी है, सरकार उसे आदेश जारी नहीं कर सकती है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/prashant-kishors-u-turn-said-rahul-gandhi-can-become-pm-bjp-can-bring-more-seats-in-up-than-2017/">प्रशांत किशोर का यू टर्न, बोले, राहुल गांधी बन सकते हैं पीएम, यूपी में भाजपा 2017 के मुकाबले अधिक सीटें ला सकती है [wpse_comments_template]
Leave a Comment