Kolkata : पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी तेजी से जीत की ओर बढ़ रही हैं. 10वें राउंड की वोटिंग के बाद ममता बनर्जी को मिले कुल वोटों की संख्या 42122 हो जाने की खबर है. प्रियंका टिबरेवाल काफी पीछे है. उन्हें अबतक 10477 वोट मिले हैं. जबकि सीपीएम के श्रीजीब विश्वास को मात्र 1234 वोट मिले हैं. ममता अब 31 हजार वोटों से आगे हो गयी हैं. इससे पहले आठवें राउंड की गिनती के बाद ममता बनर्जी भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल से लगभग 27000 वोटों से आगे चल रही हैं. उसे मिले वोटों की संख्या 34721 हो गयी है. प्रियंका को 7219 वोट मिले हैं. सातवें राउंड के बाद ममता बनर्जी को 31033 वोट मिले थे. प्रियंका टिबरेवाल को 5719 वोट हासिल हुए. लगातार मिल रही बढ़त की खबर के बाद कोलकाता में ममता बनर्जी के आवास के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू हो गया है. उधर जंगीपुर और समसेरगंज विधानसभा सीटों पर भी टीएमसी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : 19">https://lagatar.in/case-of-fake-encounter-during-the-tenure-of-mayawati-sc-imposed-a-fine-of-seven-lakhs-on-the-up-government/">19
साल पुराने मायावती के कार्यकाल में फर्जी मुठभेड़ का मामला, SC ने यूपी सरकार पर लगाया सात लाख का जुर्माना वोटों की गिनती आठ बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू
इससे पहले उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई. कोलकाता के सखावत मेमोरियल स्कूल में भबानीपुर, समसेरगंज और जंगीपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना हो रही है. बता दें कि राज्य के भबानीपुर , जंगीपुर और समसेरगंज विधानसभा क्षेत्रों में 30 सितंबर को मतदान हुआ था. खबरों के अनुसर मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय बलों की 24 कंपनियों की तैनाती की गयी हैं. सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. अधिकारियों के अनुसार मतगणनाकर्मी सिर्फ पेन और पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं. सिर्फ रिटर्निंग ऑफिसर और पर्यवेक्षक ही फोन का उपयोग कर सकते है. जान लें कि भबानीपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को हुए उपचुनाव में 57 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था . इस निर्वाचन क्षेत्र से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज और जंगीपुर सीटों पर क्रमश: 79.92 प्रतिशत और 77.63 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
इसे भी पढ़ें : मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-drugs-party-was-going-on-luxury-cruise-in-the-sea-ncb-raided-shahrukh-khans-son-aryan-was-also-in-the-party/">मुंबई
के समंदर में लग्जरी क्रूज पर चल रही थी ड्रग्स पार्टी, NCB ने छापा मारा, कोकीन, हशीश बरामद, शाहरुख खान का बेटा आर्यन भी था पार्टी में समसेरगंज में सर्वाधिक वोटिंग
अधिकारियों के अनुसार भबानीपुर में 57.09 फीसदी मतदान हुआ था. समसेरगंज में सर्वाधिक वोट पड़े थे. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ. मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा. बता दें कि भबानीपुर सीट पर तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो बनर्जी का मुकाबला भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल और माकपा के श्रीजीव विश्वास से है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से हार गयी थीं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment