Search

Mamta Kulkarni ने खुद का किया पिंडदान,अब कहलाएंगी महामंडलेश्वर श्री यामाई ममता नंद गिरि

 Lagatardesk : पॉपुलर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी कल  किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बन गई हैं.एक्ट्रेस ने महाकुंभ में स्नान करने के बाद किन्नर अखाड़े में संन्यास की दीक्षा ली.उन्होंने ने संगम में अपना पिंडदान किया. जिसके बाद उन्हें किन्नर अखड़े की महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित किया गया. साथ ही अखाड़े की तरह से एक्ट्रेस को नया नाम भी दिया गया है. ममता अब महामंडेलश्वर श्री यामाई ममता नंद गिरि कहलाएंगी.जिसके बाद एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुइ है. ">  

ममता ने महामंडलेश्वर बनने का फैसला क्यों किया

 

मामता कुलकर्णी ने मीडिया से बात करते हुए कहा  कि यह महादेव, महा काली का आदेश था. यह मेरे गुरु का आदेश था. उन्होंने यह दिन चुना. मैंने कुछ नहीं किया. मुझे कल ही महामंडलेश्वर बनने का मौका मिला था. मैंने एक दिन का समय लिया सोचने के लिए कि मुझे यह लेना चाहिए या नहीं. जब मुझे पता चला कि किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर में किसी चीज की बंदिश नहीं है. आप स्वतंत्र रह सकते हो. धार्मिक रूप से कुछ भी कर सकते हो. तब निर्णय लिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp