Search

नंदीग्राम दिवस पर व्हील चेयर पर ममता ने किया कोलकाता में रोड शो, जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

  Kolkata :  नंदीग्राम में चोटिल होने के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आज रविवार को नंदीग्राम दिवस के मौके पर कोलकाता में रोड शो किया. मुख्यमंत्री व्हील चेयर पर थीं. बता दें कि टीएमसी द्वारा कोलकाता में गांधी मूर्ति से हाजरा मोड़ तक रोड शो का आयोजन किया गया. पांच किलोमीटर लंबे इस रोड शो का ममता बनर्जी नेतृत्व कर रही है. ममता बनर्जी ने  गांधी स्टैचू पर फूल चढ़ाने के बाद यहां पर अपने मेगा रोड शो की शुरुआत की. ममता बनर्जी ने कहा कि जख्‍मी शेर ज्‍यादा खतरनाक होता है. ` ममता ने कहा कि मैंने जिंदगी में कई हमले सहे हैं लेकिन कभी अपना सिर नहीं झुकाया. इसे भी पढ़ें : एंटीलिया">https://lagatar.in/antilia-case-shiv-sena-against-of-sachin-vaze-arrest-told-him-honest-bjp-said-do-narco-test/37358/">एंटीलिया

केस :  सचिन वझे की गिरफ्तारी शिवसेना को रास नहीं आयी, बताया ईमानदार, भाजपा ने कहा, नार्को टेस्ट हो

सोमवार को ममता की पुरुलिया जिले में भी रैली होगी

रोड शो के बाद ममता हाजरा मोड़ पर व्हील चेयर पर बैठ कर सभा को संबोधित करेंगी. ममता बनर्जी के लिए यहां विशेष मंच तैयार किया गया है, ताकि व्हील चेयर पर बैठकर वो आराम से मंच तक पहुंच सकें और सभा को संबोधित कर सकें.  मंच के आसपास भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. सोमवार को ममता की पुरुलिया जिले में भी रैली होगी.  ममता को शुक्रवार शाम को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी.  ममता बनर्जी को चिकित्सकों ने कुछ वक्त आराम करने की सलाह तो दी है, लेकिन सीएम ने बंगाल के चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरने का फैसला किया है. इसे भी पढ़ें :  भाजपा">https://lagatar.in/bjp-mp-subramanian-swamy-referring-to-quad-conference-prepared-for-war-on-chinese-infiltration/37311/">भाजपा

सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने Quad सम्मेलन का जिक्र किया, चीनी घुसपैठ पर युद्ध की तैयारी करने को कहा

आज के ही दिन गुनाह ग्रामीणों को गोलीबारी कर मार दिया गया था

नंदीग्राम सीट पर अपने पूर्व सहयोगी और भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव लड़ रही ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि किसान पश्चिम बंगाल का गौरव हैं और प्रदेश सरकार उनके विकास के लिए अथक काम कर रही है. बनर्जी ने ट्वीट किया, 2007 में आज के ही दिन बेगुनाह ग्रामीणों को नंदीग्राम में गोलीबारी कर मार दिया गया था. कई लोगों के शव मिल भी नहीं सके. यह राज्य के इतिहास का काला अध्याय था. जान गंवाने वालों को दिल से श्रद्धांजलि. इसे भी पढ़ें :  टूलकिट">https://lagatar.in/toolkit-case-climate-activist-disha-ravi-said-news-channels-seeking-trp-convicted-me/37295/">टूलकिट

केस : क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि ने कहा, टीआरपी चाहने वाले न्यूज चैनलों ने मुझे दोषी करार दिया 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp