Search

ममता बोलीं, दिल्ली के दो गुंडों के आगे बंगाल आत्मसमर्पण नहीं करेगा

Kokata : पश्चिम बंगाल  विधानसभा चुनाव को लेकर आज में 43 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं. भाजपा-टीएमसी में वार-पलटवार का सिलसिला जारी है.  पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के जुबानी हमलों के बीच सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को बिना नाम लिये निशाना साधा. ममता ने कहा कि दिल्ली के दो गुंडों के आगे बंगाल आत्मसमर्पण नहीं करेगा.

ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में गुरुवार को चुनावी सभा में बोल रही थी. इस क्रम में कहा, मैं खिलाड़ी नहीं हूं, लेकिन यह जानती हूं कि खेला कैसे जाता है. पहले में लोकसभा में सबसे अच्छी खिलाड़ी थी. उन्होंने कहा, हमारा बंगाल दिल्ली के दो गुंडों के आगे समर्पण नहीं करेगा.

भाजपा-टीएमसी एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं.    

जान लें कि पश्चिम बंगाल  चुनाव की शुरुआत से ही भाजपा-टीएमसी एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं.     पीएम मोदी, अमित शाह की अगुवाई में भाजपा लगातार भ्रष्टाचार, विकास, हिंसा जैसे मुद्दों को लेकर दीदी ममता बनर्जी पर हमलावर है.  वहीं ममता  पैरों पर प्लास्टर बांध व्हीलचेयर पर लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं और पीएम मोदी, अमित शाह पर निशाना साध रही हैं.

बता दें कि  पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है. आज 22 अप्रैल को छठे चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. एक करोड़ से अधिक मतदाता 306 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करने वाले हैं

Follow us on WhatsApp