Search

ममता ने कहा, बंगाल में बाहरी गुंडों को चुनाव नहीं लड़ने देंगे, योगी बोले, दो मई को टीएमसी की विदाई तय

Kolkata : बंगाल में आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुरा में चुनावी सभा की. उधर यूपी के सीएम योगी ने बांकुरा और  पुरुलिया में दोनों जगहों पर  टीएमसी पर हल्ला बोला. ममता बनर्जी ने बांकुरा में पैरों की चोट का जिक्र कर कहा कि मैं रोज 25-30 किमी. चलती हूं, लेकिन अभी खड़ी होकर भी नहीं बोल पा रही हैं. जिसके पांव में चोट लगती है, वही समझता है. ममता बनर्जी ने एक बार फिर मंच से दुर्गा पाठ किया. इससे पहले वो मंच से चंडी पाठ कर चुकी हैं. इसे भी पढ़ें : कल">https://lagatar.in/night-curfew-in-vadodara-ahmedabad-surat-rajkot-gujarat-from-tomorrow-to-31-march/38137/">कल

से 31 मार्च तक गुजरात के वडोदरा, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट में फिर से नाइट कर्फ्यू

गृह मंत्री कोलकाता में बैठकर साजिश कर रहे हैं

ममता ने कहा कि डॉक्टरों ने मुझे आराम करने के लिए कहा था, लेकिन मैं नहीं रुकी. कहा कि अगर मैं सोती रही तो भाजपा जनता को जो दर्द देगी वो असहनीय होगा. सीएम ने तंज कसा कि  भाजपा को पता है, ममता को नहीं रोका जा सकता है. आरोप लगाया कि गृह मंत्री कोलकाता में बैठकर साजिश कर रहे हैं,  गृह सचिव को भी नोटिस भेजा गया है. ममता ने आरोप लगाया कि क्या चुनाव आयोग को अमित शाह चला रहे हैं, केंद्र सरकार ने कोरोना, अम्फान के वक्त हमारी मदद नहीं की. हम बंगाल में बाहरी गुंडों को चुनाव नहीं लड़ने देंगे. भाजपा बाहुबल के दम पर बंगाल जीतने की कोशिश कर रही है. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा की रैली में लोग नहीं जा रहे हैं, इसलिए पैसा देकर लोगों को रैली में बुलाया जा रहा है. पीएम मोदी और अमित शाह को बंगाल की बजाय पूरे देश पर ध्यान देना चाहिए. अगर भाजपा वाले आपको पैसा दें और रैली में आने को कहें, तो पैसा लीजिए लेकिन वोट सिर्फ टीएमसी को ही देना. इसे भी पढ़ें :  बैंकों">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-on-the-banks-strike-the-central-government-is-privatizing-the-profit-and-nationalizing-the-loss/38104/">बैंकों

की हड़ताल पर बोले राहुल गांधी, केंद्र सरकार लाभ का निजीकरण और नुकसान का राष्ट्रीयकरण कर रही है

 दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों को चुन-चुनकर सजा दिलाई जायेगी

उधर पुरुलिया में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के पक्ष में रैली की. योगी ने कहा कि मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं, बंगाल हमेशा से ही परिवर्तन की धरती रही है. बंगाल ने देश को राष्ट्रगान भी दिया और वंदे मातरम भी दिया. बंगाल के लोगों की पीड़ा अधिक दिन तक नहीं रहेगी, लेकिन टीएमसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी. दो  मई के बाद टीएमसी सरकार की विदाई निश्चित है. यूपी सीएम योगी ने कहा कि दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों को चुन-चुनकर सजा दिलाई जायेगी. बंगाल में अब अराजकता का वक्त खत्म हो रहा है और भाजपा की सरकार आते ही अराजकता को रफा-दफा कर दिया जाएगा. कहा कि लोकसभा चुनाव में मेरा हेलिकॉप्टर यहां नहीं उतर पाया था, लेकिन आज मैं फिर यहां पर आ गया हूं. इसे भी पढ़ें :  पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-rajya-sabha-nominated-member-swapan-dasgupta-resigned-now-free-to-contest-on-bjp-ticket/38072/">पश्चिम

बंगाल  : राज्यसभा के मनोनीत सदस्य स्वपन दासगुप्ता ने इस्तीफा दिया, भाजपा के टिकट पर अब चुनाव लड़ने को स्वतंत्र

मेरी सभा में लोगों को आने से रोका जा रहा है

योगी ने आरोप लगाया कि मेरी सभा में लोगों को आने से रोका जा रहा है. मुझे कहा गया कि यहां भीड़ नहीं होगी, लेकिन अब सभी बंधनों को तोड़कर लोग यहां पर आ गये हैं. योगी बोले कि ममता दीदी जय श्री राम के नारे से चिढ़ती है. 2014 से पहले लोग मंदिर में जाने से डरते थे, अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही है.

बांकुड़ा में  योगी आदित्‍यनाथ ने कहा

इससे पूर्व बांकुड़ा में  योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, ` हमारे जीवन से कोई राम को अलग नहीं कर सकता. जो राम से हमें अलग करने का प्रयास करेगा उसे सत्ता से वंचित होना पड़ेगा. ममता दीदी ने राम का विरोध करके तय कर लिया है कि अब बंगाल की जनता उन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी. वह पहले भी ऐसा करती रही हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp