Search

ममता ने पश्चिमी मिदनापुर रैली में भाजपा पर साधा निशाना, कहा, वे यहां वोट लूटने आ रहे हैं, हम किसानों, गरीबों की मदद में जुटे हैं

Kolkata :  पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को पुरुलिया में रैली को संबोधित किया ,तो जवाब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिमी मिदनापुर के अमलासुली में जनसभा में जनता से रूबरू हुईं.   ममता बनर्जी ने व्हीलचेयर पर बैठ कर रैली को संबोधित किया. ममता ने भाजपा पर आरोप लगाया कि हमारी सरकार ने अम्फान तूफान के बाद लोगों के बीच हजारों करोड़ रुपए बांटे. मैं पूछना चाहती हूं कि भाजपा उस वक्त कहां थी?  कहा कि भाजपा पैसों का इस्तेमाल विधायकों की खरीद-फरोख्त में करती है. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-narendra-modi-said-in-the-rally-didi-has-a-clear-message-from-the-people-of-purulia-and-jungle-mahal-khela-cholbe-na/39016/">पीएम

नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा, दीदी को पुरुलिया और जंगल महल के लोगों का साफ संदेश है-खेला चोलबे ना

खेला होबे, जय हिंद और वंदे मातरम के नारे लगे

ममता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हजारों नेता यहां वोट लूटने आ रहे हैं और हम किसान, गरीबों की मदद में जुटे हैं. ममता ने मंच से एक बार फिर चंडी पाठ करते हुए लोगों से खेला होबे, जय हिंद और वंदे मातरम के नारे लगवाये. यहां के बाद ममता यहां दो और रैलियों में शामिल होंगी. ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर बैठ कर चुनाव प्रचार कर रही है. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/pratap-bhanu-mehta-who-described-modi-government-as-a-fascist-left-ashok-university/39037/">मोदी

सरकार को फासिस्ट बतानेवाले प्रताप भानु मेहता ने अशोक विवि छोड़ा

ममता को 10 मार्च को नंदीग्राम में चोट लगी थी

ममता 10 मार्च की शाम नंदीग्राम में घायल हुई थीं. उन्हें पैर में चोट लगी थी. इस घटना के बाद उन्हें कोलकाता के SSKM हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. घटना के दिन ही उन्होंने नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया. घटना के बाद ममता ने आरोप लगाया था कि किसी ने उन्हें धक्का दिया, इसी वजह से चोट लगी. चुनाव आयोग ने 14 मार्च को ममता पर हमले की बात को सिरे से नकार दिया था. आयोग ने ममता की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार उनके सिक्योरिटी इंचार्ज विवेक सहाय को सस्पेंड कर दिया था. आयोग ने पूर्व मेदिनीपुर के SP प्रवीण प्रकाश और DM विभु गोयल हटा दिया था. आयोग ने पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिये हैं.  पुलिस से इसकी रिपोर्ट 31 मार्च तक मांगी है. इसे भी पढ़ें : बांग्‍लादेश">https://lagatar.in/bangladesh-thousands-of-supporters-of-fundamentalist-group-hifazat-e-islam-attacked-hindu-village/38997/">बांग्‍लादेश

:  कट्टरपंथी गुट हिफाजत-ए-इस्‍लाम के हजारों समर्थकों का हिंदुओं के गांव पर हमला  

बंगाल में 8 फेज में चुनाव

पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी.  294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp