Search

पेगासस को लेकर ममता का खुलासा :  25 करोड़ में खरीदने का मिला था ऑफर

Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि पेगासस बनाने वाली साइबर सुरक्षा कंपनी ने 4-5 साल पहले राज्य की पुलिस से संपर्क कर मात्र 25 करोड़ रुपये में विवादित इजराइली स्पाईवेयर देने की पेशकश की थी, लेकिन जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसे ठुकरा दिया. बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने स्पाईवेयर को खरीदकर देश की सुरक्षा के लिए इसका उपयोग करने के बजाय `राजनीतिक` फायदे के मकसद से न्यायाधीशों और अधिकारियों के खिलाफ इसका इस्तेमाल किया.

खरीदने का ऑफर ठुकरा दिया था

ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में दावा किया, “उन्होंने (पेगासस बनाने वाली कंपनी एनएसओ ने) अपना सामान बेचने के लिए सभी से संपर्क किया था. उन्होंने चार-पांच साल पहले हमारी पुलिस से भी संपर्क किया था और इसे 25 करोड़ रुपये में बेचने की पेशकश की थी. मुझे जानकारी मिली तो मैंने कहा कि हमें इसकी आवश्यकता नहीं है.” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इसे खरीदने का ऑफर ठुकरा दिया था, क्योंकि इससे लोगों की निजता प्रभावित होती.

आंध्र प्रदेश सरकार ने यह स्पाईवेयर खरीदा था

पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, “अगर इसका इस्तेमाल देश के फायदे या सुरक्षा के लिये किया गया होता, तो यह पूरी तरह से अलग मामला होता, लेकिन इसका इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए, न्यायाधीशों, अधिकारियों के खिलाफ किया गया, जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता.” इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि चंद्रबाबू नायडू के कार्यकाल के दौरान आंध्र प्रदेश सरकार ने यह स्पाईवेयर खरीदा था. हालांकि तेलुगू देशम पार्टी ने इस दावे का खंडन किया और कहा कि चंद्रबाबू नायडू सरकार ने ऐसी कोई खरीद नहीं की थी.

ममता बनर्जी के दावे को गलत बताया

नायडू सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रहे लोकेश ने ममता बनर्जी के दावे पर कहा, “मुझे नहीं पता कि क्या उन्होंने वास्तव में ऐसा कहा है, और यदि हां तो कहां और किस संदर्भ में. अगर उन्होंने ऐसा कहा है, तो निश्चित रूप से उन्हें गलत सूचना दी गई है.” लोकेश ने कहा, “हां, पेगासस ने आंध्र प्रदेश सरकार को भी अपना स्पाईवेयर बेचने की पेशकश की थी, लेकिन हमने उसे खारिज कर दिया था.” इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/holi-of-professional-teachers-of-jharkhand-will-remain-fixed-this-year-too-salary-has-not-been-received-since-8-months/">झारखंड

के व्यवसायिक शिक्षकों की होली इस वर्ष भी रहेगी फिकी, 8 माह से नहीं मिला है वेतन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp