Search

शिक्षा भर्ती घोटाला मामले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार किया, अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में

Kolkata : पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. पिछले 26 घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया है. खबर है कि उनकी करीबी मानी जा रहीं  अर्पिता मुखर्जी को भी ED ने हिरासत में लिया है. ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-teacher-recruitment-scam-arrest-sword-hangs-on-ministers-partha-chatterjee-and-arpita-20-crore-cash-found-during-raids/">पश्चिम

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, छापेमारी के दौरान मिले है 20 करोड़ नकद

अर्पिता मुखर्जी के घर कल शुक्रवार को ED ने रेड की थी

जान लें कि शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर कल शुक्रवार को ED ने रेड की थी. उनके घर से 20 करोड़ के करीब कैश बरामद हुआ था. ईडी ने अर्पिता से राशि के बारे में पूछताछ की थी. आज शनिवार सुबह खबर आयी कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. ईडी की कार्रवाई के पीछे कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश था. पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी के घर टीम पहुंची थी. इसे भी पढ़ें : बुंदेलखंड">https://lagatar.in/bundelkhand-expressway-the-road-was-washed-out-for-the-first-time-pm-modi-inaugurated-on-july-16-akhilesh-targeted/">बुंदेलखंड

एक्सप्रेस वे : पहली बारिश ही धंसी सड़क, 16 जुलाई को पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन, अखिलेश ने साधा निशाना

अर्पिता के घर पर 20 करोड़ कैश मिलने की बात सामने आयी

खबरों के अनुसार अर्पिता के अलावा ED ने और भी ठिकानों पर छापा मारा था. इस सूची में माणिक भट्टाचार्य, आलोक कुमार सरकार, कल्याण मॉय गांगुली आदि शामिल हैं. कहा जा रहा है कि इन सभी का बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाले में कनेक्शन जुड़ रहा है. वर्तमान में सबसे बड़ी कार्रवाई अर्पिता के खिलाफ की गयी, जिनके घर पर 20 करोड़ कैश मिलने की बात सामने आयी.

ईडी के रडार पर कई और लोग भी हैं

जानकारी के अनुसार ईडी ने छापेमारी के दौरान अर्पिता के घर से 20 फोन भी बरामद किये हैं. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि अर्पिता उन फोन का इस्तेमाल किस तरह करती थी. ईडी इसकी भी जांच करेगी. कहा जा रहा है कि ईडी के रडार पर कई और लोग भी हैं. उनके खिलाफ भी रेड की जा रही है. आज सुबह जब पार्थ चटर्जी ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया तो दो डॉक्टरों की टीम उनके आवास पर पहुंची थी. जानकारी के अनुसार पार्थ चटर्जी को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल के लिए CGO कॉम्प्लेक्स ले जाया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp