टुडे कॉन्क्लेव में पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा, जजों को अफसरों की तरह नियुक्त नहीं कर सकते
भाजपा सिर्फ गुंडागर्दी करती है, लोगों को बांटती है
ममता ने कहा कि भाजपा सिर्फ गुंडागर्दी करती है, लोगों को बांटती है और सीबीआई-इनकम टैक्स का डर दिखाती है. बंगाल में कभी जाति की राजनीति नहीं हुई, लेकिन अभी भाजपा ने इसकी शुरुआत की है. ममता ने कहा कि भाजपा के लोग हर धर्म को एकसाथ लेकर नहीं चलते. हिंदुओं को भी बांट देते हैं. भाजपा वालों ने बंगालियों को भी बांट दिया है. वो कहते हैं कि ये बंग्लादेश का बंगाली है और ये इधर का बंगाली है. बंगाली के साथ बंगाली को लड़ाते रहे हैं. इन लोगों का खौफ इतना ज्यादा है कि हर कोई डरा हुआ है. देश के उद्योगपति भी डरे हुए हैं. कहा कि चोर की माई जोर से बोलती है. इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-governor-said-in-india-today-conclave-emergency-situation-in-the-state-media-bureaucracy-are-all-scared/26171/">पश्चिमबंगाल के राज्यपाल इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले, राज्य में इमरजेंसी के हालात, मीडिया, ब्यूरोक्रेसी सभी डरे हुए हैं
हम जय सियाराम बोलते हैं : ममता बनर्जी
जय श्रीराम बोलने के सवाल पर कहा कि हम जय सियाराम बोलते हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा का काम लड़ाना और बांटना है. विकास के मुद्दे पर वह चुनाव नहीं लड़ सकते. भाजपा वाले कोई काम नहीं करते. ये लोग गुंडागर्दी और दंगा-फसाद करते हैं. सबको इनकम टैक्स और सीबीआई का डर दिखाते हैं. बंगाल में कभी जाति की राजनीति नहीं हुई, लेकिन भाजपा ने इसकी शुरुआत कर दी है. ममता बनर्जी ने कहा कि ममता ने कहा कि हम संघ से नहीं लड़ रहे हैं. हम भाजपा से लड़ रहे हैं. ये कहते हैं कि जो हम कहते हैं, वहीं सही है. जो नहीं मानेगा, वह भुगतेगा. आज देश के सभी व्यापारी और कारोबारी भय में जी रहे हैंय ये लोग ज्यादा दिन रहे तो देश को बेच देंगे. इसे भी पढ़ें : लोकसभा">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-in-lok-sabha-agricultural-laws-is-brought-to-benefit-the-two-capitalists/26292/">लोकसभामें राहुल गांधी के तेवर तल्ख, कहा, दो पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि कानून लाये गये

Leave a Comment