Search

बिष्टुपुर अलकोर होटल के सामने युवक ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा, करंट लगने से हालत गंभीर

Jamshedpur : बिष्टूपुर स्थित अलकोर होटल के सामने शास्त्री नगर रोड नंबर दो निवासी टीपू बुधवार को करीब 11 बजे ट्रासफॉर्मर पर चढ़ने लगा. इसी दौरान उसे बिजली का जोरदार झटका लगा और वह ऊपर से नीचे आ गिरा. वह बुरी तरह झुलस गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बिष्टुपुर पुलिस को दी. जिसके बाद थाना से एएसआई अखिलेश घटनास्थल पर पहुंचे और घायल टीपू को अस्पताल भिजवाया. स्थानीय लोगों के अनुसार टीपू अक्सर वहीं घूमता-फिरता रहता है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं बतायी जा रही है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/transfermer1-300x214.jpg"

alt="" width="300" height="214" />

गंभीर हालत में भी उठकर घर की ओर जाने लगा

बुधवार को हादसे के बाद जब लोगों ने टीपू को उठाने की कोशिश की तो वह वहां से घर की ओर जाना चाहता थात्र करंट लगने से उसकी स्थिति काफ़ी नाज़ुक हो गई थी. स्थानीय पुलिस के आने के बाद वह वहां से उठकर पैदल ही अपने घर की ओर जाने लगा, जिसके बाद एएसआई ने दौड़ कर उसे पकड़कर हॉस्पिटल भेजा. उसके परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp