जिले के नवडीहा ओपी के गादीखुर्द गांव में 22 साल के एक युवक ने फांसी लगा ली है. युवक की पहचान गादीखुर्द गांव के पवन वर्मा के रूप में हुई है. पवन वर्मा रूपन महतो का पुत्र था. परिजनों ने बताया कि पवन गांव के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था. घरवालों ने बताया कि वह कल शाम में किसी से फोन पर बहस कर रहा था. पवन हमेशा की तरह रात में खाना खाया. इसके बाद वह अपने नये घर में सोने के लिए चला गया. इसे भी पढ़े :मधुपुर">https://lagatar.in/ajsu-looking-for-way-to-modi-cabinet-and-rajya-sabha-under-the-pretext-of-madhupur-by-election/35418/">मधुपुर
उपचुनाव के बहाने मोदी कैबिनेट और राज्यसभा का रास्ता तलाश रही आजसू!
नये घर में फंदे से लटका मिला शव
सुबह जब पवन अपने पुराने घर नहीं आया तो परिजन उसे नये घर में देखने के लिए गये. घरवालों ने काफी देर तक घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद घरवालों ने दरवाजा तोड़ दिया. दरवाजा तोड़ने पर देखा तो पवन फांसी के फंदे से लटका हुआ था. पवन को ऐसी हालत में देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसे भी पढ़े :FICN">https://lagatar.in/nia-declares-shaukat-of-sahibganj-who-is-absconding-in-ficn-case-rewarded/35401/">FICNमामले में फरार चल रहे साहिबगंज के शौकत को NIA ने किया वांटेड घोषित, रखा इनाम
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने इसकी सूचना नवडीहा ओपी पुलिस को दी. सूचना के बाद नवडीहा ओपी प्रभारी सावन कुमार साहू घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. ओपी प्रभारी सावन कुमार साहू ने बताया कि आत्महत्या का मामला लग रहा है. लेकिन अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. जांच के बाद ही कारणों का पता चलेगा. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. इसके बाद ही मौत की वजह का पता चल पायेगा. इसे भी पढ़े :टेलीकॉम">https://lagatar.in/telecom-companies-implement-new-rule-problems-in-getting-otp-to-customers/35394/">टेलीकॉमकंपनियों ने नया नियम किया लागू, ग्राहकों को OTP मिलने में हो रही समस्याएं

Leave a Comment