रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह मालगाड़ी की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गयी. मरनेवाले की पहचान गांडेय प्रखंड के पथरोडीह निवासी राजेंद्र महतो के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार ग्रामीण राजेंद्र महतो नगर थाना क्षेत्र के झरियागादी स्थित एक खटाल में काम करता था. इसे भी पढ़ें - विधायक">https://lagatar.in/former-dgp-mv-rao-can-take-vrs-said-now-i-will-cultivate/26762/">विधायक
ढुल्लू महतो के द्वारा आयोजित रामराज मंदिर के कार्यक्रम पर ग्रहण, डीसी ने कहा कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन होने पर होगी कार्रवाई
क्रासिंग पार करते वक्त हुआ हादसा
बताया जाता है कि राजेंद्र किसी काम से रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था. इसी दौरान वह मालगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. रेलवे स्टेशन के पास मॉर्निंग वॉक कर रहे कुछ युवकों ने घायल राजेंद्र को देखा. उन युवकों ने ही 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस बुलायी और उसे सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने राजेंद्र महतो को मृत घोषित कर दिया. राजेंद्र महतो के भाई नुनूराम महतो को घटना की सूचना दी गयी है. घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को भी दे दी गयी है. बताया जाता है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जायेगा. यह भी देखें -हाल में ट्रेन से होनेवाले प्रमुख हादसे
4 फरवरी को दो हाथी भी ट्रेन की चपेट में आये थे - 4 फरवरी को पश्चिमी">https://chaibasa.nic.in/">पश्चिमीसिंहभूम जिले में मालगाड़ी से कट कर दो हाथियों की मौत हो गयी थी. घटना मनोहरपुर और जराईकेला रेलवे स्टेशन के बीच हुई थी. जानकारी के मुताबिक रात करीब साढ़े नौ बजे हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर आ गया. इस दौरान दो हाथी मालगाड़ी की चपेट में आ गये. दोनों की मौत हो गयी.

Leave a Comment