Lesliganj (Palamu): लेस्लीगंज के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड क्षेत्र में बिजली तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना हरतुआ पंचायत के झरकटिया की है. मृतक की पहचान जयराम गिरी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार जयराम दिन में घास काटने के लिए खेत गये थे. शाम तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने उन्हें खोजना शुरू किया तो रात में रामानंद डबरा गांव में धान के खेत में एलटी तारा में लिपटा उनका शव मिला. सूचना के बाद गुरुवार की सुबह लेस्लीगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया. बता दें कि बिजली के जर्जर तार और पोल की वजह से पहले भी घटना हो चुकी है. दो साल पहले भी खुर्शीद अंसारी की मौत बिजली तार की चपेट में आने से हो गई थी.
इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/what-is-reason-behind-giving-posts-in-board-corporations-one-and-half-dozen-leaders-jharkhand-bjp/">झारखंड
भाजपा के डेढ़ दर्जन नेताओं को बोर्ड निगमों में पद देने के पीछे की क्या है वजह विभाग द्वारा दो लाख मुआवजा का प्रावधान है
घटना पर पंचायत समिति सदस्य नीलकंठ गिरी, मुखिया खैरुन वीवी, पूर्व मुखिया अरविंद शुक्ला और मुस्लिम अंसारी समेत ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की. इस घटना पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अरविंद कुमार ने कहा कि इस तरह की घटना पर विभाग द्वारा दो लाख मुआवजा का प्रावधान है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे के लिए विभाग को लिखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- देश">https://lagatar.in/pm-modi-called-the-countrys-banking-system-strong-said-our-government-has-recovered-5-lakh-crores/">देश के बैंकिंग सिस्टम को पीएम मोदी ने मजबूत करार दिया, कहा, हमारी सरकार ने 5 लाख करोड़ की रिकवरी की [wpse_comments_template]
Leave a Comment