नोवामुंडी में अधिक महुआ शराब पीने से युवक की मौत, रात में सोया तो सुबह उठा ही नहीं

Noamundi / Chaibasa : नोवामुंडी के इंदिरा टोला में एक व्यक्ति की अधिक महुआ शराब के सेवन करने से मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह की बतायी जा रही है. रंजीत कुमार (25) शुक्रवार रात को अत्यंत शराब पीकर सोया था. सुबह घरवालों ने उसका कमरा बंद पाया तो आवाज दी. कमरा नहीं खोलने पर परिवारवालों ने दरवाजा तोड़ दिया. रंजीत कमरे में बेसुध पड़ा था. परिजन उसे लेकर स्थानीय अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने जांच में उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों के मुताबिक रंजीत शादीशुदा था. सुबह से लेकर शाम तक महुआ शराब का सेवन करता था. उसका लीवर भी पूरी तरह से डैमेज हो चुका था. डॉक्टर ने उसे शराब नहीं पीने की सलाह दी थी था. उसके पिता मिश्रीलाल का पदापहाड़ गांव में जनवितरण प्रणाली की दुकान भी है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment