Search

कोडरमा में ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत

Koderma: कोडरमा के जयनगर प्रखंड के ग्राम सांथ के बुजुर्ग की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की चिचाकी रेलवे स्टेशन पर हुई. मृतक की पहचान लोकनाथ धोबी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि लोकनाथ अपने रिश्तेदार के यहां छठ पूजा का प्रसाद पहुंचाने के लिए चिचाकी गये थे. वे सरमाटांड़ रेलवे स्टेशन से टिकट लेकर ट्रेन में बैठे थे. चिचाकी स्टेशन पहुंचने के बाद जल्दबाजी में विपरीत दिशा में उतर गए. इसे भी पढ़ें- ट्रेन">https://lagatar.in/%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-mobile-passenger-left-in-train-got-back/">ट्रेन

में छूटा मोबाइल यात्री को मिला वापस
बताया जाता है कि तभी अचानक अप लाइन पर एक मालगाड़ी ने उनको अपनी चपेट में ले लिया. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी आरपीएफ कोडरमा को दी गयी. आरपीएफ कोडरमा ने इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी. तब बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान हो सकी. घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी गई. धनबाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. इसे भी पढ़ें-  झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-ekta-morcha-welcomes-padma-shri-chutni-at-ranchi-airport/">झारखंड

एकता मोर्चा ने पद्मश्री छुटनी का रांची एयरपोर्ट पर किया स्वागत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp