Search

चैनपुर में टेंपो पलटने से व्यक्ति की मौत

Medininagar (Palamu): चैनपुर थाना क्षेत्र के दुलसुलमा गांव में बुधवार को टेंपो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चैनपुर के अलगडीहा गांव के 65 वर्षीय लव भुइयां के रूप में हुई है. दुर्घटना में कई लोग घायल भी हो गये. घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर एमएमसीएच अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार टेंपो मेदिनीनगर से चांदो की ओर जा रहा था. जैसे ही दुलसुलमा गांव मोड के पास पहुंचा तभी वृद्ध टेंपो से अनियंत्रित होकर गिरने लगा. उसे बचाने के क्रम में टेंपो पलट गया. इससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. इसे भी पढ़ें-   चीन">https://lagatar.in/china-sent-bombers-to-the-indian-border-subramanian-swamy-surrounded-the-modi-government-saying-no-one-has-come-flying/">चीन

ने भारतीय सीमा में भेजे Bomber ! सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा,  कहा, कोई उड़ कर आया नहीं        
बताया कि टेंपो मे लगभग 8 से 10 लोग सवार थे. कुछ लोगों को मामूली चोट लगी. थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना पाते ही चैनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. जब तक घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तब तक चालक टेंपो लेकर फरार हो गया था. टेंपो किसका है यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-  झारखंड">https://lagatar.in/high-speed-4g-mobile-towers-to-be-installed-in-2g-3g-connectivity-villages-of-jharkhand/">झारखंड

के 2G, 3G कनेक्टिविटी वाले गांवों में लगेंगे हाई स्पीड 4G मोबाइल टावर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp