Search

चौका के तालाब में नहाने के दौरान युवक की हो गई मौत

Chandil : चौका थाना क्षेत्र के टुईडुगंरी गांव में सोमवार की दोपहर अपने घर से लगभग 500 मीटर दूर स्थित तालाब में नहाने के दौरान 38 वर्षीय गुरुचरण उरांव की मौत हो गई. इसे भी पढ़ें :">https://lagatar.in/kolhan-university-classes-started-in-18-colleges-including-pg-department/121805/">

कोल्हान विश्वविद्यालय : शुल्क माफी के लिए धरने पर बैठे बीएड के विद्यार्थी
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर को खेत से काम करके घर आने के बाद गुरुचरण नहाने के लिए तालाब में गया था. थोड़ी देर बाद तालाब में उसका शव तैरता देखकर इसकी सूचना चौका थाना को दी गई. मौके पर चौका पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रकाश यादव ने बताया कि गुरुचरण को मिर्गी की बीमारी थी, हो सकता है नहाने के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ने से मौत हुई होगी. मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp