Bagha : बगहा के हरनाटांड के समीप बनचहरी गांव के हरहा नदी में महुआरों को एक दुर्लभ प्रजाति की मछली मिली. मछली मिलने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई. मछुआरा अशोक सहनी ने बताया कि हरनाटाड़ बनचहरी नदी में मछली मारने के लिए जाल लगाया गया था. जाल में एक दुर्लभ प्रजाति की मछली को देख उसे गांव में लाया गया. गांव में मछली को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. विभाग की टीम मछली को वनक्षेत्र कार्यालय ले गई. डब्ल्यूटीआई व डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के वरीय प्रबंधक समीर के सिन्हा व कमलेश मौर्या ने बताया कि साउथ अफ्रीका की यह दुर्लभ प्रजाति की मछली का गंगा में मिलना शुभ संकेत नहीं है,क्योंकि यह एक मांसाहारी प्रजाति की मछली है. यह जल में रहने वाले जलीय जीवों के लिए खतरनाक साबित होते हैं. इसको मार देना ही प्रकृति व जलीय जीवों के लिए बेहतर है. इसे भी पढ़ें : BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-defection-case-debate-on-behalf-of-babulal-next-hearing-on-28th-know-what-happened-today/">BREAKING:
दल बदल मामला: बाबूलाल की ओर से हुई बहस, 28 को अगली सुनवाई, जानें आज क्या हुआ इसे भी पढ़ें : रिम्स">https://lagatar.in/rims-hospital-is-the-haunt-of-touts-patients-are-getting-victimized-every-day/">रिम्स
: अस्पताल है कि दलालों का अड्डा, हर दिन मरीज हो रहे शिकार
बिहार : हरहा नदी में मिली अफ्रीकन मांसहारी प्रजाति की मछली, जलीय जीवों के लिए खतरे की घंटी
















































































Leave a Comment