बर्मामाइंस ट्यूब गेट के पास युवक की हत्या, सिर पर रड से किया गया वार

Jamshedpur : बर्मामाइंस ट्यूब गेट के पास गुरुवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई. करीब 35 साल के इस युवक का शव ट्यूब गेट ब्रिज के नीचे पाया गया. सिर पर रड से वार किए जाने के निशान हैं. आसपास नशे का सामान भी मिला है. आशंका जताई जा रही है कि पहले युवकों ने नशा किया और फिर विवाद के बीच में युवक की हत्या कर दी गई. जहां हत्या हुई है वह टिस्को का साइडिंग है. इसलिए ये युवक टिस्को के लोहा चोरी से भी जुड़े हो सकते हैं. टिस्को सुरक्षा कर्मियों की सूचना पर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच की. शव जहां पाया गया वहां तक पहुंचने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि वहां काफी ढलान और झाड़ियां हैं. यहां पर टिस्को से निकलने वाली ट्रेन से चोरी होती है. पुलिस को सुबह 7 बजे शव होने की सूचना मिली, दोपहर तक शव उठाया नहीं जा सका था. [wpse_comments_template]
Leave a Comment