Search

शाहरुख खान के बंगले को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्‍स जबलपुर से गिरफ्तार

LagatarDesk :   बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के बंगले को उड़ाने की धमकी देने वाले शख्‍स को पुलिस ने धर दबोचा है. मध्‍य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार किया है. जबलपुर पुलिस के सीएसपी आलोक शर्मा के अनुसार, उस युवक का नाम जितेश ठाकुर है. जितेश ने ही 6 जनवरी को महाराष्ट्र पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन करके किंग खान के बंगले और मुंबई के कई प्रमुख स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.

जितेश को रिमांड पर ले सकती है महाराष्ट्र पुलिस

महाराष्ट्र पुलिस भी आरोपी से पूछताछ के लिए जबलपुर जा रही है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र पुलिस आरोपी युवक जितेश को रिमांड पर ले सकती है. फिलहाल जबलपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस आरोपी युवक जितेश ठाकुर को कोर्ट में पेश करेगी. जिसके बाद आरोपी जितेश ठाकुर के खिलाफर कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़े : पलामू">https://lagatar.in/palamu-naxalite-bhavani-bhuiyan-surrenders-before-dig-got-one-lakh-check/">पलामू

: डीआईजी के समक्ष नक्सली भवानी भुईयां ने किया आत्मसमर्पण, मिला एक लाख का चेक

कंट्रोल रूम को दी थी ब्लास्ट की फेक न्यूज

महाराष्ट्र पुलिस की सूचना पर जबलपुर की संजीवनी नगर पुलिस ने आरोपी जितेश ठाकुर को गिरफ्तार किया है. जितेश ठाकुर संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर इलाके में रहता है. उसने आतंकवादी हमले और बम ब्लास्ट की फेक न्यूज कंट्रोल रूम को दी थी. इसे भी पढ़े : पलामू">https://lagatar.in/palamu-junaid-did-a-new-invention-with-this-technology-the-bike-will-not-run-without-wearing-a-helmet/">पलामू

: जुनैद ने किया नया अविष्कार, इस टेक्नोलॉजी से बिना हेलमेट पहने नहीं चलेगी बाइक!

शराब पीने के बाद करता था फेक कॉल

महाराष्ट्र पुलिस ने उसके फोन को ट्रेस किया तो यह जबलपुर का नंबर निकला. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने जबलपुर पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद जबलपुर पुलिस अलर्ट पर आयी और आरोपी युवक को उसके घर गंगानगर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक पहले भी कई बार सीएम हेल्पलाइन और डायल हंड्रेड को फोन लगाकर परेशान कर चुका है. शराब पीने के बाद वो सीएम हेल्पलाइन और 100 नंबर को फेक कॉल करता है. इसे भी पढ़े : टाटा">https://lagatar.in/shares-of-tata-and-birla-company-gave-bumper-earnings-to-investors-in-one-year-the-shares-of-rs-38-became-1088/">टाटा

और बिड़ला कंपनी के शेयरों ने दी निवेशकों को बंपर कमाई, एक साल में 38 रुपये वाले शेयर हो गये 1,088 के [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp