Search

बिना शिक्षा के मनुष्य पशु के समान : सुकन्या

Latehar: शहर के बहेराटांड़ आंगनबाड़ी केद्र में साक्षरता दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इसका आयोजन दुर्गा बाड़ी क्लब ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजिका सुकन्या देवी ने किया. संयोजिका ने कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति व परिवार से एक शिक्षित व जागरूक समाज का निर्माण किया जा सकता है. उन्होने कहा कि बिना शिक्षा के मनुष्य पशु के समान है. संयोजिका ने कहा कि हमें अपने घर व आसपास के निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने का संकल्प लेना चाहिए. इसे भी पढ़ें– धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-there-is-no-threat-to-hemant-government-3-25-crore-people-have-blessings-alamgir/">धनबाद

: हेमंत सरकार को कोई खतरा नहीं, 3.25 करोड़ जनता का आशीर्वाद है- आलमगीर
उन्होंने कहा कि निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए सरकार के द्वारा कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. हमें उन कार्यक्रमों से निरक्षरों को जोड़ना आवश्यक है. कार्यक्रम में पोषण माह के तहत गर्भवती महिला, शिशु व किशोरियों के पोषण व पौष्टिक आहार की जानकारियां भी साझा की गयी. इसके अलावा विभिन्न तेजस्विनी क्लबों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सुषमा कुमारी, अंजली कुमारी, खुशबू कुमारी, संजू कुमारी, पूनम कुमारी, रिंकी, गायत्री, अर्चना, कोमल शिवानी, मीनाक्षी, चांदनी, बबली व अनुराधा समेत कई क्लबों की किशोरी व युवतियां मौजूद थीं. इसे भी पढ़ें– ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-said-i-nitish-kumar-hemant-soren-will-come-together-in-2024-to-defeat-bjp/">ममता

बनर्जी ने कहा, मैं, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन 2024 में भाजपा को हराने एक साथ आयेंगे
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp