Palamu : बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मनातू मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह का शव पेड़ पर लटकता मिला. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच अस्पताल भेज दिया. परिजनों के अनुसार, प्रमोद सिंह बुधवार शाम 5 बजे घर से निकले थे. रात में वो घर नहीं लौटे. प्रमोद सिंह की बाइक गांव में सड़क किनारे मिली. वहीं उनका शव सुनसान इलाके से बरामद किया गया. (पढ़ें, पानी के लिए तरस रहे लोग, सूखते-सिकुड़ते जा रहे तालाब)
पांकी विधायक और पुलिस ने समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया
परिजनों का आरोप है कि प्रमोद सिंह की हत्या कर दी गयी. आक्रोशित परिजनों ने सेमरी- मनातू मुख्य पथ को जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सूचना पाकर पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, लेस्लीगंज के एसडीपीओ आलोक टूटी, मनातू के थाना प्रभारी कमलेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया.
इसे भी पढ़ें : गुमला : रस्सी से गला घोंटकर युवक की हत्या, 10 दिन बाद थी शादी
मामले का उद्भेदन कर दोषियों को कड़ी सजा दे-पांकी विधायक
पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि प्रमोद सिंह की हत्या हुई है. इससे पार्टी को नुकसान पहुंचा है. वह अपने स्तर से और पार्टी के स्तर से भी सहयोग दिलाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की हम निंदा करते हैं. पुलिस प्रशासन से आग्रह करते हैं कि जल्द मामले का खुलासा कर दोषियों को कड़ी सजा दे.
इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने पंकज यादव की PIL खारिज की, 5000 का जुर्माना भी लगाया