Search

मांडर विधानसभा उपचुनाव : मतदाता जागरुकता के लिए चान्हो में क्विज, रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता

Ranchi : मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया है. इसके तहत सोमवार को चान्हो प्रखंड में स्वीप कार्निवल के तहत चान्हो प्रखंड में क्विज, रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. विजयी प्रतिभागियों को अपर समाहर्ता राजेश बर्णवाल द्वारा सम्मानित किया गया. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने के साथ ही फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया. मालूम हो कि 23 जून को मांडर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर मतदान होना है.

इवीएम व वीवीपीपैट मशीन का भी किया गया प्रदर्शन

चान्हो प्रखंड के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए इवीएम व वीवीपीपैट का भी प्रदर्शन किया गया. बताया गया कि इसके जरिये मतदाता किसे वोट दे रहे हैं, यह भी देख सकते हैं. ईवीएम पर जिस चुनाव चिन्ह का बटन दबाया जाता है, उस चुनाव चिन्ह की पर्ची वीवीपैट में सात सेकेंड तक दिखाई देती है. इससे वोटर आश्वस्त हो सकता है कि उसके पसंदीदा प्रत्याशी को ही वोट गया है. इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर">https://lagatar.in/jharkhand-bjps-preparation-for-yoga-day-completed-in-513-mandals-all-prominent-leaders-will-practice-yoga/">जमशेदपुर

: 6 प्रोफेसर इंचार्ज बनाए गए कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp