Ranchi: मांडर विधानसभा उप चुनाव के लिए वाहन कोषांग अपनी तैयारी में जुट गई है. चुनाव कार्य के लिए 226 वाहनों की सूची बनाई गई है, जिसमें बड़े और छोटे वाहन शामिल हैं. सभी वाहनों को 21 जून तक मोरहाबादी में जमा करवा लिया जाएगा. 22 जून को वाहनों को चुनाव कार्य के लिए छोड़ दिया जाएगा. कुल बड़े वाहनों की संख्या 84 और छोटे वाहनों की संख्या 142 है. 52 सीटर बसों की संख्या 27, 42 सीटर बसों की संख्या 18, 32 सीटर बसों की संख्या 15, 28 सीटर बसों की संख्या 10, मिनी बसों की संख्या 5 होगी. 84 बसों में 9 बसों को रिजर्व रखा जाएगा.
23 जून को होना है मांडर विधानसभा उप चुनाव
आय से अधिक मामले में सजा होने के बाद विधायक बंधु तिर्की की सदस्यता रद्द हो गई थी. जिसके बाद पिछले महीनें उप चुनाव की घोषणा भारतीय चुनाव आयोग ने की थी. घोषना के बाद रांची जिला प्रशासन अपने तैयारियों में लग गाय. चुनाव आयोग ने 23 जून को चुनाव करवाने की घोषणा की.
इसे भी पढ़ें : सौर">https://lagatar.in/widespread-disturbance-in-the-construction-of-solar-water-tower-maintenance-done-on-paper-itself/">सौर
जलमीनार के निर्माण में व्यापक गड़बड़ी, कागजों पर ही हो गया मेंटेनेंस!
Leave a Comment