Search

मांडर उपचुनाव : दोपहर 3 बजे तक 56.03 फीसदी वोटिंग

Ranchi:  मांडर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के तहत वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है. दोपहर 03 बजे तक 56.03 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से मतदान की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसे पढ़ें-पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-pm-mp-is-engaged-in-selling-the-countrys-resources-in-the-hands-of-corporate-houses/">पाकुड़

: कॉरपोरेट घरानों के हाथों देश के संसाधनों को बेचने में लगे हैं पीएम- सांसद

डीसी और एसएसपी कर रहे मॉनिटरिंग

रांची डीसी छवि रंजन और एसएसपी ने मांडर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का औचक निरीक्षण किया. इसमें मतदान प्रक्रिया और सुरक्षा व्यवस्था की उन्होंने जानकारी ली. और बूथों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/कर्मियों से निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतदान कराने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-pavement-shopkeepers-staged-a-sit-in-expressed-anger-over-the-attitude-of-the-municipal-commissioner/">धनबाद:

फुटपाथ दुकानदारों ने दिया धरना, नगर आयुक्त के रवैये पर जताया रोष
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp