मांडर उपचुनाव : चौथे राउंड में भी कांग्रेस आगे, बीजेपी 1350 वोट से पीछे
Ranchi : मांडर विधानसभा उपचुनाव के चौथे राउंड की गिनती संपन्न हो गयी है. चौथे राउंड में कांग्रेस 1350 वोट से आगे चल रही है. चौथे राउंड में बीजेपी को 14816, कांग्रेस को 16166, देवकुमार धान को 6155 वोट मिले है. बता दें कि पहले राउंड में कांग्रेस 40 वोट से आगे थी. तो दूसरे राउंड में बीजेपी गंगोत्री कुजूर 112 वोट से आगे चल रही थी. वहीं अबतक के राउंड में देवकुमार धान तीसरे नंबर में बने हुए है. तीसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की को बीजेपी की गंगोत्री कुजूर से 1148 वोट ज्यादा मिले है. गंगोत्री कुजूर को 10,905 वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की को 12053 वोट मिले है.

Leave a Comment