Search

मांडर उपचुनावः कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह 8 बजे शुरू होगी काउंटिंग

Ranchi: मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतों की गिनती रविवार को होगी. सुबह 8 बजे से पंडरा बाजार समिति प्रांगण में काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. बता दें दे कि 23 जून को मांडर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हुआ था. काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं.

तीन हॉल में लगाये गए 21 टेबल

मतों की गिनती के लिए पंडरा बाजार समिति में तीन हॉल के अंदर 21 टेबल लगाये गए हैं.  आयोग के निर्देश पर प्रत्येक हॉल में सात टेबल लगाये गए हैं. स्ट्रॉन्ग रुम में रखे ईवीएम को इन टेबल पर बारी-बारी से लाया जाएगा. जहां प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात काउटिंग की जाएगी. इसे भी पढ़ें-DSPMU">https://lagatar.in/new-vice-chancellor-dr-tapan-kumar-shandilya-working-to-improve-dspmu-know-what-is-the-plan/">DSPMU

को बेहतर बनाने में जुट नये कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य, जानिये क्‍या है प्‍लान

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

काउंटिंग को लेकर पंडरा स्थित कॉउटिंग सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बिना इंट्री पास के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. काउंटिंग हॉल, स्ट्रांग रुम और कैंपस में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. काउंटिंग स्थल के बाहर भीड़ लगाने और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी. काउंटिंग सेंटर पर सशस्त्र सीमा बल (SSB), जैप और जिला बल के जवानों की तैनाती की गई है. इसे भी पढ़ें-BJP">https://lagatar.in/bjp-mla-biranchi-narayan-called-the-left-the-biggest-threat-to-the-country/">BJP

MLA बिरंची नारायण ने वामपंथ को देश के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया

60.80 फीसदी हुई थी वोटिंग

मांडर विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण गुरूवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया था. यहां 60.80 फीसदी वोटिंग हुई है. इस चुनाव में करीब साढ़े तीन लाख मतदाताओं ने 14 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है. 433 बूथों पर सुबह सात बजे से दोपहर चार बजे तक वोटिंग हुई थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp