Search

मांडर उपचुनाव : बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी

Ranchi : मांडर उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. पार्टी ने अपने कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में बंधु तिर्की की 28 मार्च को सदस्यता खत्म होने के बाद मांडर विधानसभा की सीट रिक्त है. इस सीट पर उप चुनाव होना है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इसे भी पढ़ें -शशि">https://lagatar.in/shashi-tharoors-new-word-of-era-doomscrolling-in-headlines-a-user-wrote-thank-you-sir-ji-for-giving-the-new-word/">शशि

थरूर का नया वर्ड ऑफ एरा…doomscrolling सुर्खियों में, एक यूजर ने लिखा, नया शब्द देने के लिए धन्यवाद सर जी…
[caption id="attachment_322487" align="aligncenter" width="876"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/1-2.jpg"

alt="" width="876" height="1019" /> कांग्रेस ने किया आधिकारिक ऐलान[/caption]

6 जून तक होना है नामांकन

मांडर उपचुनाव के लिए 6 जून तक नामांकन होना है.कहा जा रहा है कि शिल्पी नेहा तिर्की 2 जून को नामांकन करेंगी. वहीं 7 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 9 जून तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. 23 जून को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. इसे भी पढ़ें –ममता">https://lagatar.in/mamtas-prediction-bjp-will-not-return-to-power-in-2024-politics-of-hatred-and-violence-will-not-work-in-the-country/">ममता

की भविष्यवाणी, 2024 में भाजपा सत्ता में नहीं लौटेगी, नफरत और हिंसा की राजनीति देश में नहीं चलेगी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp