Search

बंधु के भ्रष्टाचार से मांडर की जनता में है आक्रोश, कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत होगी जब्त : आदित्य साहू

Ranchi :  बीजेपी के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा है कि मांडर विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स ने उपचुनाव में भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट डालने का मन बना लिया है. वहां के वोटर्स में राज्य सरकार और मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की के भ्रष्टाचार के खिलाफ काफी आक्रोश है. इस सरकार ने राज्य की अकूत संपत्ति लूटने का काम किया है. अब कांग्रेस और जेएमएम जनता के सामने घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. आदित्य साहू प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.

कांग्रेस- जेएमएम की जनता से आंख मिलाने की हिम्मत नहीं

आदित्य साहू ने कहा कि झारखंड में हुए पंचायत चुनाव ने यह संकेत दे दिया है कि जनता ने इस सरकार को नकारने का काम किया है. चुनाव के पहले जनता से झूठे वादे कर जेएमएम और कांग्रेस ने जनता को गुमराह किया और सत्ता में आई. बंधु तिर्की ने मांडर का विधायक रहते ढाई साल में वहां ढाई कदम भी विकास का काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने चुनाव से पहले 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा किया था. आज इनकी जनता से आंख मिलाने की हिम्मत नहीं है. इसे भी पढ़ें – यशवंत">https://lagatar.in/yashwant-sinha-will-be-the-presidential-candidate-from-the-opposition/">यशवंत

सिन्हा होंगे विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

मुंह छिपाकर हेलीकॉप्टर से गये थे मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मांडर में चुनाव प्रचार के लिए गये थे. सड़क मार्ग से जाने की उनकी हिम्मत नहीं थी. इसलिए मुंह छिपाकर हेलीकॉप्टर से गये और हेलीकॉप्टर दिखाकर भीड़ जुटाने की कोशिश की. कहा कि मांडर में गंगोत्री कुजूर हमेशा जनता के बीच रही हैं. उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है. बीजेपी के सभी नेता उनके लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने ऐसे प्रत्याशी को उतारा है जो कभी जनता के बीच नहीं गई. उस क्षेत्र में कांग्रेस के कई नेता हैं, जो सालों से संगठन के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें दरकिनार कर वंशवाद को बढ़ावा दिया गया है. जनता जेएमएम और कांग्रेस की मंशा समझ चुकी है. उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त होगी. इसे भी पढ़ें – 20">https://lagatar.in/cpas-conference-in-canada-from-august-20-to-26-speaker-rabindranath-mahato-will-be-accompanied-by-an-observer/">20

से 26 अगस्त तक कनाडा में सीपीए का सम्मेलन, स्पीकर रवींद्रनाथ महतो के साथ पर्यवेक्षक भी जाएंगे
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp