शिकायत के लिए नंबर जारी
अगर किसी भी प्रकार का आदर्श आचार संहिता उल्लंघन हो रहा है या किसी अन्य तरीके से धन बल का प्रयोग करने की कोशिश की जा रही है, तो आम लोगों को शिकायत दर्ज करने के लिए टोल फ्री नम्बर 0651-2999589 जारी किया गया है.20 मामलों का सी विजिल से हुआ निष्पादन
सी विजिल मोबाईल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है. इसमें रियल टाइम फोटो या वीडियो/ऑडियो बनाकर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. सी विजिल ऐप के माध्यम से कुल 20 मामलों का निष्पादन किया गया है. इसके अलावा वीडियो सर्विलांस टीम (VST) के द्वारा आदर्श आचार संहिता संबंधी दलों / उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय खर्च से संबंधित कार्यक्रमों की विडियोग्राफी की जा रही है. विडियोग्राफी के दौरान VST द्वारा रिकॉर्ड किये जा रहे कार्यक्रम का प्रकार, तिथि, स्थान एवं पार्टी अथवा उम्मीदवार का नाम वॉइस मीडिया में रिकॉर्ड किया जा रहा है. चुनाव प्रचार कार्यक्रम में लगे प्रत्येक वाहन फर्नीचर, रोस्ट्रम, बैनर, कटआउट पोस्टर आदि की संख्या एवं अन्य प्रकार का पूर्ण साक्ष्य रिकॉर्ड किया जा रहा है. बता दें कि 23 जून को मांडर उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जिसकी तैयारी जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-slogans-of-pak-zindabad-started-as-soon-as-owaisi-reached-the-airport-dev-kumar-will-seek-votes-in-favor-of-mandar/">रांची:ओवैसी के एयरपोर्ट पहुंचते ही लगे पाक जिंदाबाद के नारे, मांडर में देव कुमार धान के पक्ष में मांगेंगे वोट
वीडियो सर्विलांस टीम की प्रतिनियुक्ति
बेड़ो प्रखंड- शशिकान्त चौधरी , ( प्रखंड समन्वयक 15 वें वित्त ) 8210790395
- मतिया महतो , ( प्रखंड समन्वयक SMB ) 6202656093
- सुजीत सिंह , कनीय अभियंता , मनरेगा 9430748855
- सन्नी बखला ( प्रखंड समन्वयक , पंचायती राज ) 8603113079
- राजीव नन्दन प्रसाद , JE , 7061027756
- विवेक कुमार किण्डो , JE , 8084688506
- आकाश कुमार प्रखंड समन्वयक SBM 6201 347 588
- विनोद ऋषि नंदन प्रखंड समन्वयक , PMAY 797902 3078
: हादसा टला, उड़ान भरते ही स्पाइस जेट के विमान से टकराया पक्षी, इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी, यात्री सुरक्षित [wpse_comments_template]

Leave a Comment