Jamshedpur : मानगो स्थित चेपापुल के पास एक निर्माणाधीन फ्लैट के छठे तल्ले से बुधवार की दोपहर महिला मजदूर गिर गई. इस घटना में मंजू नामक महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद सहकर्मियों ने उसे तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां से स्थिति गंभीर होने पर उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया है. मंजू के सिर में गंभीर चोट आई है. इसे भी पढ़ें : केयू">https://lagatar.in/ku-in-lbsm-college-the-non-teaching-staff-will-be-reinstated-on-22-vacant-posts-in-class-iii-and-16-in-class-iv/">केयू
: एलबीएसएम कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारी के तृतीय वर्ग में 22 व चतुर्थ वर्ग में 16 रिक्त पदों पर होगी बहाली सहकर्मियों ने बताया कि वह उलीडीह बस्ती में रहती है. चेपा पुल के पास आईएसएम फ्लैट में काम चल रहा था. छठे तल्ले पर काम के बीच खाना खाने के बाद वह फोन पर किसी से बात कर रही थी. अचानक से उसका संतुलन बिगड़ा और वह छठे तल्ले से नीचे गिर गई. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. [wpse_comments_template]
मानगो : फोन पर बात करने के दौरान छठे तल्ले से गिरी महिला मजदूर, स्थिति गंभीर

Leave a Comment