Jamshedpur (Rohit Kumar)
झारखंड अग्निशमन विभाग के मानगो फायर स्टेशन में अग्निशमन वाहन चालक मुकरू होनहागा (56 वर्ष) का निधन हो गया. वे मूल रुप से चाईबासा के रहने वाले थे. वे वर्ष 2022 से मानगो फायर स्टेशन में अपनी सेवा दे रहे थे. 15 दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा था. बीते दिनों अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था वहां गुरुवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. इधर, उनकी मौत से विभाग में शोक की लहर है. फायर स्टेशन इंचार्ज ब्रज किशोर पासवान ने बताया कि दो साल पूर्व ही मुकरू ने मानगो फायर स्टेशन में अपनी सेवा दी थी. उनके निधन से पूरा विभाग शोक में है.