Search

मानगो में प्रेम प्रसंग में युवक ने कर ली खुदकुशी, बागबेड़ा में युवती से छेड़खानी

Jamshedpur : मानगो के एमजीएम थाना क्षेत्र रिपीट कॉलोनी में 26 वर्षीय श्रीकृष्ण जेना का शव पुलिस ने घर में फंदे से लटका हुआ बरामद किया है. वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर का निवासी है. वह अपने साथी के साथ रिपीट कॉलोनी में रहता था. कमरे से पुलिस ने बंगला में लिखा एक सुसाइड नोट बरामद किया है. एमजीएम थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने प्रेम-प्रसंग में खुदकुशी की है. सुसाइड नोट बंगला में लिखा गया है. मृतक का साथी रविवार को गांव चला गया था. श्रीकृष्णा जेना घर पर अकेला था. सोमवार सुबह लोगों ने युवक का शव फंदे से लटके होने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दरवाजा अंदर से बंद था जिसे तोड़ कर शव फंदे से उतारा गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बागबेड़ा में युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर मारपीट

बागबेड़ा थाना में एक युवती ने शिवम दास पर घर में घुसकर मारपीट और छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. वह बागबेड़ा थाना क्षेत्र बेड़ाढीपा के खुशबूनगर का रहने वाला है. युवती ने बताया आरोपी ने विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. वहीं दूसरी ओर, बागबेड़ा थाना में लाल बिल्डिंग निवासी मगर मुंडा की शिकायत पर राजू और बंगाली के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने और महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सोनारी में आपसी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला, चार पर प्राथमिकी

सोनारी थाना क्षेत्र रूपनगर निवासी प्रमोद यादव ने अजय महली, आशीष सिंह, शंभू सिंह और आशीष सिंह सरदार के भाई के खिलाफ हरवे-हथियार से लैस होकर जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप लगाते हुए सोनारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सभी आरोपी रूपनगर के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक मामला आपसी रंजिश का है. [caption id="attachment_165329" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/chintai-300x248.jpg"

alt="" width="300" height="248" /> गिरफ्तार पी राज शिवम.[/caption]

कदमा में छिनतई का आरोपित गिरफ्तार, जेल

इधर, कदमा पुलिस ने 14 सितंबर को हुई छिनतई मामले में पी राज शिवम को गिरफ्तार किया है. आरोपित कदमा भाटिया बस्ती का निवासी है. पूछताछ की कारवाई के बाद कदमा पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp