बागबेड़ा में युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर मारपीट
बागबेड़ा थाना में एक युवती ने शिवम दास पर घर में घुसकर मारपीट और छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. वह बागबेड़ा थाना क्षेत्र बेड़ाढीपा के खुशबूनगर का रहने वाला है. युवती ने बताया आरोपी ने विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. वहीं दूसरी ओर, बागबेड़ा थाना में लाल बिल्डिंग निवासी मगर मुंडा की शिकायत पर राजू और बंगाली के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने और महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.सोनारी में आपसी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला, चार पर प्राथमिकी
सोनारी थाना क्षेत्र रूपनगर निवासी प्रमोद यादव ने अजय महली, आशीष सिंह, शंभू सिंह और आशीष सिंह सरदार के भाई के खिलाफ हरवे-हथियार से लैस होकर जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप लगाते हुए सोनारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सभी आरोपी रूपनगर के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक मामला आपसी रंजिश का है. [caption id="attachment_165329" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="248" /> गिरफ्तार पी राज शिवम.[/caption]
Leave a Comment