Search

मानगो नगर निगम : ट्रेड लाइसेंस रिन्युअल नहीं कराने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला जाएगा

Jamshedpur : मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने सोमवार को निगम को प्राप्त होने वाले राजस्व की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने ट्रेड लाइसेंस का रिन्युअल नहीं कराने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने का आदेश पदाधिकारियों को दिया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि निगम क्षेत्र के दुकानदारों और कारोबारियों को ट्रेड लाइसेंस दिए गए हैं, जिसमें 350 ने अभी तक ट्रेड लाइसेंस का रिन्युअल नहीं कराया है. वहीं कई दुकानदारों ने अभी तक ट्रेड लाइलेंस नहीं लिया है. रिन्युअल नहीं कराने वाले और नया ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने वालों पर नगरपालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा. अगस्त माह में टैक्स वसूली और ट्रेड लाइसेंस के लिए कैम्प लगाया गया था. इसमें कई लोगों ने टैक्स जमा किया और ट्रेड लाइसेंस प्राप्त किया. लेकिन अभी भी कई ऐसे व्यापारी हैं जो इससे वंचित हैं. कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर प्रबंधक राहुल कुमार और निशांत कुमार को निर्देश दिया कि वे स्पैरो ट्रेड एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रतिदिन रिपोर्ट लें. साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी इसकी साप्ताहिक समीक्षा करेंगे.

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच के लिए बनी टीम

कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश के बाद नगर निगम ने अधिकारियों की एक टीम बनाई है, जो क्षेत्र के छोटे-बड़े दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में औचक जांच कर ट्रेड लाइसेंस की जांच करेगी. जिन्होंने लाइसेंस का रिन्युअल नहीं कराया और अभी तक ट्रेड लाइसेंस नहीं बनाया है, उनसे जुर्माना वसूला जाएगा. बैठक में नगर प्रबंधक राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार, निशांत कुमार, दिनेश्वर यादव और अन्य कर्मी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp