Search

मानगो : नौ पशुओं को ले जा रहे पिकअप वैन को पुलिस ने पकड़ा, दो फरार

Jamshedpur : मानगो बिग बाजार के पास दो युवक पिकअप वैन से पशु (गोवंश) लेकर जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे. पुलिस ने पीछी किया तो वे पिकअप वैन (जेएच 05 सीएक्स 1252) लेकर मानगो बिग बाजार के पीछे जेकेएस कॉलोनी में घुस गए, लेकिन आगे रास्ता बंद होने की वजह से पिकअप वैन वहीं छोड़ दोनों फरार हो गए. पुलिस ने वैन की जांच की तो उसमें 9 पशु को ठूंस कर भरा गया था. [caption id="attachment_170651" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/MANGO-COW-3-300x138.jpg"

alt="" width="300" height="138" /> इस पिकअप वैन पर लादा गया पशुओं को.[/caption] इसे भी पढ़ें : मंगलवार">https://lagatar.in/the-townspeople-were-troubled-by-the-load-shedding-of-electricity-throughout-tuesday-night/">मंगलवार

की रातभर बिजली की लोड शेडिंग से परेशान रहे शहरवासी
पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. इस संबंध में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता शेखर ने बताया कि सूचना मिलने पर मानगो थाना की पुलिस भी जेकेएस कॉलोनी पहुंच गई है. उक्त पिकअप वैन मानगो दाईगुट्टू धोबीलाइन के रहने वाले बब्लू गुप्ता की है. बब्लू गुप्ता ने पूछताछ में कहा कि उसे पशु ले जाने की कोई जानकारी नहीं है. उसने गाड़ी भाड़ा पर चलाने के लिए दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp