Search

मानगो विकास समिति ने सम्मान सह सहयोग कार्यक्रम का किया आयोजन

Jamshedpur : मानगो विकास समिति का सम्मान सह सहयोग कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अरविंद कुमार लाल, सम्मानित अतिथि के रूप में मजदूर नेता राकेश्वर पाण्डेय, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ नागेन्द्र सिंह, डॉ मुकेश कुमार, डॉ कफील अहमद, मशहूर पर्यावरणविद व जुस्को अधिकारी गौरव आनन्द, वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रदेव सिंह राकेश, सिंहभूम चैम्बर आफ कॉमर्स के सचिव मानव केडिया उपस्थित रहे.

सम्मान देने से ही सम्मान मिलता है

समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज में अधिकतर लोग अपने अधिकारी वर्ग, समाज की अगुवाई करने वालों से सम्मान पाना चाहते हैं और दूसरों का सहयोग भी चाहते हैं, पर यह नहीं सोचते कि सम्मान देने से ही सम्मान मिलता है. यदि समाज के लोग सहयोग करने का भाव पाल लें तो तस्वीर बदल जाएगी. हमारा नैतिक दायित्व है कि हम शासन-प्रशासन, चिकित्सा जगत, शिक्षा जगत, उद्योग व व्यापार जगत व समाज के प्रबुद्ध लोगों का सम्मान व सहयोग करें, बदले में स्वयं सम्मान व सहयोग प्राप्त होता रहेगा.

ऐसे कार्यक्रम से कुछ करने की ऊर्जा मिलती है

मौके पर मजदूर नेता राकेश्वर पाण्डेय जी ने इस कार्यक्रम को अनोखा बताया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज के लिए कुछ करने की उर्जा मिलती है. डॉ नागेन्द्र सिंह ने अपने जीवन के अनेक अनछुए पहलुओं को साझा किया और अपने द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों को भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया. गौरव आनंद ने प्रकृति व पर्यावरण के विभिन्न घटकों को सुरक्षित व संरक्षित करने पर बल देते हुए समाज के प्रबुद्ध लोगों को आगे बढ़कर सहयोग करने की अपील की. जिले के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद लाल ने सरकार के द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि सदर अस्पताल में 120 बेड व 10 बेड आइसीयू के तैयार किए गए हैं. उन्होंने जनता को हर संभव सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया. सभी अतिथियों को शाल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन अशोक कुमार ने किया. इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह, उपाध्यक्ष विकास जायसवाल, महासचिव बिपिन झा, कोषाध्यक्ष रतन पटवारी, श्याम ,ईश्वर सिंह,श्याम बिहारी सिंह, धनंजय शुक्ल, योगेन्द्र कुमार निराला, ए के सिंह, गणेश अग्रवाल, मो मतीउल्लाह, बी एन झा, भृगु नाथ सिंह, भीम प्रसाद शर्मा, कृष्ण शर्मा, कृष्णा साव, कुशाग्र सिंह, हर्षित सिंह, सौरभ भारद्वाज, राजेश सहित अनेक लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp