Jamshedpur : मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत डिमना के कॉलोनी में पाइप लाइन में खराबी के कारण पिछले 5 दिनों से जलापूर्ति बाधित है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का करना पड़ रहा है. महिलाओं को मजबूरन दूर से पानी ढो कर लाना पड़ रहा है. इस संबंध में नगर निगम में कई बार शिकायत भी की गई लेकिन निगम ने अब-तक कोई पहल नहीं की. [caption id="attachment_306798" align="aligncenter" width="252"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/5-1-252x300.jpeg"
alt="" width="252" height="300" /> रिपीट कॉलोनी वासी राकेश कुमार.[/caption] इस संबंध में रिपीट कॉलोनी के राकेश कुमार ने बताया कि कॉलोनी के रोड नंबर पांच में पाइप लाइन में खराबी के कारण जलापूर्ति बाधित है. कई बार निगम में शिकायत के बावजूद अब तक निगम पदाधिकारियों ने कोई पहल नहीं की है.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-dalia-mahto-started-the-campaign-by-worshiping-in-the-naganal-temple/">चाकुलिया
: नागानल मंदिर में पूजा कर डालिया महतो ने शुरू किया प्रचार अभियान सभी दावे खोखले साबित हो रहे है
लोगों को दूर से पानी लाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ लोग गर्मी से परेशान हैं वहीँं जलापूर्ति बाधित होने से लोगो को दोहरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निगम द्वारा किए गए सभी दावे खोखले साबित हो रहे है. उन्होंने कहा कि अगर निगम दो दिन में जलापूर्ति बहाल नहीं करेगा तो कॉलोनी वासी निगम कार्यालय के समक्ष उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे . [wpse_comments_template]
Leave a Comment