Jamshedpur : मानगो थाना इलाके के कुमरूम बस्ती में रामायण चौधरी के घर चोरों ने धावा बोला. चौधरी अपने परिवार के साथ चाणक्यपुरी छठ घाट में सुबह का अर्घ्य देने गए थे. जब घर लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला. घर का सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ घर में प्रवेश किया था. चोरों ने अलमीरा का लॉक भी तोड़ डाला. उसमें से 11 हजार रुपए और आभूषण लेकर फरार हो गए. गहनों की कीमत लाखों में बताई जा रही है. चोरी की सूचना मानगो पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर आकर जांच की. पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई है. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-prisoner-undergoing-treatment-at-mgm-hospital-escapes-from-mango-bus-stand-lodges-complaint-against-four-jawans/">BREAKING
: एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज [wpse_comments_template]
मानगो : परिवार के साथ अर्घ्य देने गए थे घाट, इधर घर से गहने व 11 हजार रुपए चोरी

Leave a Comment