alt="" width="300" height="189" /> राहुल के घर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह.[/caption]
मानगो का ओला ड्राईवर चांडिल जाने की बात कह घर से निकला, दो माह बाद भी नहीं लौटा

Jamshedpur : मानगो डिमना चौक के समीप पुष्पांजलि अपार्टमेंट के रहने वाला 28 वर्षीय राहुल श्रीवास्तव एक अगस्त से अपने घर से रहस्यमय ढंग से लापता है. राहुल श्रीवास्तव की मां कंचन श्रीवास्तव बेटे को देखने के लिए तरस रही है. राहुल ओला में गाड़ी चलाया करता है. एक अगस्त को उसने अपनी मां को बताया कि मुझे ओला से चांडिल जाने का ऑर्डर मिला है, चांडिल जा रहा हूं. दोपहर 3.00 बजे जब राहुल की मां ने राहुल को फोन किया तो उसका दोनों मोबाइल स्विच ऑफ बताया. राहुल की मां को लगा कि उसका मोबाइल का बैटरी डाउन हो गया होगा. इसलिए रात भर इंतजार करने के बाद सुबह 2 अगस्त को एमजीएम थाने में जाकर अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. [caption id="attachment_164831" align="aligncenter" width="300"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/rahul-mango-300x189.jpg"
alt="" width="300" height="189" /> राहुल के घर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह.[/caption]
alt="" width="300" height="189" /> राहुल के घर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह.[/caption]
Leave a Comment