Search

मानगो का ओला ड्राईवर चांडिल जाने की बात कह घर से निकला, दो माह बाद भी नहीं लौटा

Jamshedpur : मानगो डिमना चौक के समीप पुष्पांजलि अपार्टमेंट के रहने वाला 28 वर्षीय राहुल श्रीवास्तव एक अगस्त से अपने घर से रहस्यमय ढंग से लापता है. राहुल श्रीवास्तव की मां कंचन श्रीवास्तव बेटे को देखने के लिए तरस रही है. राहुल ओला में गाड़ी चलाया करता है. एक अगस्त को उसने अपनी मां को बताया कि मुझे ओला से चांडिल जाने का ऑर्डर मिला है, चांडिल जा रहा हूं. दोपहर 3.00 बजे जब राहुल की मां ने राहुल को फोन किया तो उसका दोनों मोबाइल स्विच ऑफ बताया. राहुल की मां को लगा कि उसका मोबाइल का बैटरी डाउन हो गया होगा. इसलिए रात भर इंतजार करने के बाद सुबह 2 अगस्त को एमजीएम थाने में जाकर अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. [caption id="attachment_164831" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/rahul-mango-300x189.jpg"

alt="" width="300" height="189" /> राहुल के घर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह.[/caption]

पिता मुंबई में, छोटा भाई भी बाहर

राहुल के पिता मुंबई में नौकरी करते हैं. छोटा भाई भी बाहर रहता है. राहुल के परिजन आरक्षी अधीक्षक से भी मिलकर अपनी परेशानी और बेटे की गुमशुदगी की बात बताई थी. लगभग दो महीने बीत जाने के बाद भी आज तक राहुल का पता नहीं चल पाया. राहुल की मां कुछ कहने से पहले रो पड़ती हैं. राहुल की मां कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि हर दरवाजे पर जाकर बेटे की गुमशुदगी की बात बताई. मंदिरों में भी जाकर पूजा की, लेकिन मेरे बेटे का पता नहीं चला. मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने राहुल श्रीवास्तव की मां को हिम्मत देते हुए कहा है कि जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर पुनः हम लोग राहुल को खोजने की बात कहेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp