Search

गिरिडीह में उल्लास के साथ मनी बकरीद, ईदगाहों-मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज

Giridih/Jamua/ Gawan : गिरिडीह में सोमवार को बकरीद का त्योहार पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अहले सुबह ईदगाह और मस्जिदों में पहुंचकर ईद उल अजहा की नमाज अदा की और अल्लाह से सलामती व खुशहाली की दुआ मांगी. सभी लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद  की मुबारकबाद दी. जमुआ के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के ईदगाहों व मस्जिदों में विशेष नमाज अदा करने के लिए नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड के जमुआ, खरगडीहा, बाटी, चपरयामो, बरदबटिया, पतरोगुंडी सहित सभी अल्पसंख्यक बहुल गांवों के ईदगाह एवं मस्जिदों में नमाज अदा की गई. नमाज अदा करने के पश्चात साहेबे नेशाब (मालदार) लोगों ने अपने-अपने घरों में अकीदत के साथ बकरों की कुर्बानी दी. हैसियत रखने वाले लोगों ने यतीमों व गरीबों की आर्थिक मदद की, ताकि वे भी त्योहार मना सकें. गावां प्रखंड के मुस्लिम बहुल गांवों में भी ईदगाहों व मस्जिदों में सुबह से ही नमाजियों की भीड़ रही. त्योहार के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मस्जिदों व ईदगाहों के आसपास मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/fire-broke-out-in-a-closed-house-of-dhanbad-railway-station-complex-created-chaos/">धनबाद

रेलवे स्टेशन परिसर के बंद घर में लगी आग, मची अफरातफरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp