Deoghar : देवघर में शनिवार को भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई. कर्पूरी लोहिया विचार मंच की ओर से स्टेशन रोड के कर्पूरी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में जननायक कर्पूरी ठाकुर को नमन किया गया. मंच के अध्यक्ष रमणिकांत ठाकुर ने विचाराधीन प्रतिमा स्थल पर कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
मंच के सदस्य सह आजसू नेता ध्रुव प्रसाद साह ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डाला. विधायक प्रतिनिधि संजय मंडल कर्पूरी ठाकुर द्वारा संयुक्त बिहार के समय किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. मंच के अनिल चंद्रवंशी व जलेश्वर ठाकुर ने भी विचार व्यक्त किए. मौके पर उदय चक्रवर्ती, अभिजीत डे, जीतेंद्र कुमार चौधरी, कृष्ण ठाकुर, गौतम कर्मकार, आशिष गुप्ता, अनिल कुमार साह, अजीत पासवान, बसंत रावत, गुलटन हेंब्रम, भीम ठाकुर, गोपाल ठाकुर, सुमित कुमार, प्रमोद यादव, जमीर अंसारी, हरि यादव समेत अन्य उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment