NewDelhi : भाजपा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी पर दिये गये बयान को लेकर विपक्ष पर हल्ला बोला है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मणिशंकर अय्यर के इंटरव्यू का एक अंश साझा करते हुए कहा, पर्दा हटा दिया जाना चाहिए. बता दें कि एक वीडियो इंटरव्यू में कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि राजीव गांधी की शिक्षा को लेकर कई लोगों ने उनकी प्रधानमंत्री बनने की योग्यता पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया था.
मैंने उनके साथ कैम्ब्रिज में अध्ययन किया, जहां वे असफल हुए
श्री अय्यर ने कहा जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने, तो मैंने सोचा, एक व्यक्ति जो एयरलाइन का पायलट था और दो बार फेल हुआ, वह प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है? कहा कि मैंने उनके साथ कैम्ब्रिज में अध्ययन किया, जहां वे असफल हुए. मणिशंकर अय्यर ने खुलासा किया कि कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में फेल होना नामुमकिन सा है क्योंकि विश्वविद्यालय यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता है कि हर कोई कम से कम पास हो जाये, लेकिन इसके बावजूद, राजीव गांधी असफल रहे. इस क्रम में अय्यर ने कहा कि राजीव गांधी लंदन के इंपीरियल कॉलेज गये, लेकिन वहां भी असफल रहे. मणिशंकर अय्यर ने सवाल किया कि ऐसा व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है
मणिशंकर अय्यर ने कहा, सोनिया गांधी से 10 साल तक मिलने का मौका नहीं मिला
हालांकि अय्यर ने साक्षात्कार में यह भी स्वीकार किया कहा कि उनका राजनीतिक करियर गांधी परिवार की वजह से बना और बिगड़ा. पीटीआई से उन्होंने कहा, उन्हें(मणिशंकर अय्यर) सोनिया गांधी से 10 साल तक मिलने का मौका नहीं मिला. राहुल गांधी से सिर्फ एक बार सही से बातचीत हुई. प्रियंका गांधी से सिर्फ दो बार मुलाकात हुई. कहा कि मेरे जीवन की विडंबना यह है कि मेरा राजनीतिक जीवन गांधी परिवार की ओर से बनाया गया और गांधी परिवार की ओर से ही बिगाड़ा गया.
अक्सर विवादों में रहते हैं अय्यर
जान लें कि मणिशंकर अय्यर अक्सर अपने बयानों ने विवाद खड़ा करते रहे है. साल 2017 में गुजरात चुनाव के समय उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव के समय अय्यर ने मोदी पर चायवाला होने की टिप्पणी कर तंज कसा था. वहीं मोदी जीत कर देश के पीएम बन गये.
राशिद अल्वी ने अमित मालवीय पर हमला बोला
राजीव गांधी पर मणिशंकर अय्यर की कथित टिप्पणी के संदर्भ में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भाजपा नेता अमित मालवीय पर हमला बोला. आरोप लगाया कि अमित चीजों को एडिट करने की आदत है. इसमें कितना सही है और कितना गलत, यह तो मणिशंकर ही बता सकते हैं. लेकिन सवाल यह नहीं है कि राजीव गांधी पास हुए या फेल. प्रधानमंत्री के तौर पर राजीव गांधी कैसे थे? प्रधानमंत्री बनने के बाद राजीव गांधी ने किस तरह का काम किया? अगर राजीव गांधी का विश्लेषण करना है तो आपको उनके काम का विश्लेषण करना होगा.
भाजपा वाले पीएम मोदी की डिग्री दिखाने को भी तैयार नहीं हैं
भाजपा वाले पीएम की डिग्री दिखाने को भी तैयार नहीं हैं. पीएम खुद कहते हैं कि वह चाय बेचते थे और मैट्रिक पास हैं, लेकिन हम उन्हें उनकी पढ़ाई की वजह से नहीं देखते. हम उन्हें पीएम के तौर पर उनके काम की वजह से देखते हैं. प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री कभी कैम्ब्रिज नहीं गये, लेकिन वह एक काबिल प्रधानमंत्री थे. इसलिए राजीव गांधी एक काबिल प्रधानमंत्री थे. उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment