Search

गुमला में विक्षिप्त ने एक को मार डाला, परिवार के तीन सदस्य घायल

Gumla : घाघरा थाना क्षेत्र के तेंदार गांव में मंगलवार को आंशिक रूप से विक्षिप्त छोटेलाल उरांव ने गांव में आतंक मचाया. छोटेलाल ने टांगी से गांव के ही धीरज मुंडा (42), उनकी 40 वर्षीय पत्नी बासमती देवी, सात वर्षीय बेटा दशरथ मुंडा व नौ वर्षीय बेटी मुक्ति कुमारी पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले धीरज मुंडा की मौत हो गई, जबकि बासमती देवी, उनका बेटा-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. जानलेवा हमला करने के बाद छोटेलाल खून से सना टांगी लेकर गांव में घूमता रहा. डर से लोग उसके पास नहीं आ रहे थे. हालांकि कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और चकमा देकर उसे पकड़ा और एक कमरे में बंद कर घाघरा थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानेदार तरुण कुमार दल -बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं आरोपी छोटेलाल को गिरफ्तार कर ले गई. इसे भी पढ़ें : JPSC">https://lagatar.in/path-cleared-for-jpsc-second-batch-dsp-shivendra-to-become-ips-hc-directs-to-strengthen-service/">JPSC

सेकेंड बैच के DSP शिवेंद्र के IPS बनाने का रास्ता हुआ साफ, HC ने सेवा संपुष्ट करने का दिया निर्देश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp