Imphal : मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह ने राज्य में हिंसा को लेकर लोगों से माफी मांगी है. उन्होंने मणिपुर के सभी जाति वर्ग के लोगों से अपील की कि वे भविष्य में शांति और सद्भाव के लिए प्रयास करते हुए नये साल में अतीत को माफ कर दें और भूल जाये. उन्होंने मणिपुर में 3 मई, 2023 से पहले की स्थिति वापस लाने के लिए सभी समुदायों से सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया. श्री सिंह आज मंगलवार को राजधानी इंफाल में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे.
#WATCH | Imphal: Manipur CM N Biren Singh says “This entire year has been very unfortunate. I feel regret and I want to say sorry to the people of the state for what is happening till today, since last May 3. Many people lost their loved ones. Many people left their homes. I… pic.twitter.com/tvAxInKPdg
— ANI (@ANI) December 31, 2024
#WATCH | Imphal: Manipur CM N Biren Singh says “Till now, altogether roughly 200 people have died and around 12,247 FIRs were registered and 625 accused were arrested and around 5,600 arms and weapons were including explosives and around 35,000 ammunitions were recovered. Good… pic.twitter.com/BTruLkeS0z
— ANI (@ANI) December 31, 2024
मुझे उम्मीद है कि 2025 में राज्य में सामान्य स्थिति बहाल हो जायेगी
उन्होंने कहा कि यह पूरा साल बेहद खराब रहा. मैं राज्य के लोगों से पिछले साल तीन मई से लेकर आज तक जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए माफी मांगता हूं. कहा कि कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया. कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया. मुझे इसका दुख है. पिछले तीन-चार महीनों में शांति की स्थिति देखकर मुझे उम्मीद है कि 2025 में राज्य में सामान्य स्थिति बहाल हो जायेगी. इस अवसर पर उन्होंने सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी दी. नये वर्ष की योजनाओं पर प्रकाश डाला.
मणिपुर सरकार किफायती दर पर एलायंस एयर सेवाएं शुरू करेगी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीरेन सिंह ने घोषणा की कि लिए महंगी हवाई यात्रा की समस्या को समाप्त करने के लिए मणिपुर सरकार किफायती दर पर एलायंस एयर सेवाएं शुरू करेगी. इसके तहत विमान का किराया 5,000 रुपये से अधिक नहीं होगा. हमारी सरकार हवाई यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को किराये पर सब्सिडी देगी. कहा कि हवाई सेवा इंफाल-गुवाहाटी, इंफाल-कोलकाता और इंफाल-दीमापुर मार्गों पर सप्ताह में दो बार संचालित की जायेगी.
मणिपुर आंतरिक और बाहरी दोनों तरह से अवैध प्रवासियों की समस्या से जूझ रहा है
बीरेन सिंह ने कहा कि मणिपुर आंतरिक और बाहरी दोनों तरह से अवैध प्रवासियों की समस्या से जूझ रहा है. बताया कि सरकार आवश्यक इनर लाइन परमिट के बिना राज्य में प्रवेश करने वाले अवैध प्रवासियों की पहचान करने के प्रयास जारी रखे हुए है. अवैध अप्रवासियों की समस्या को लेकर बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. आधार-लिंक्ड बर्थ रजिस्ट्रेशन जनवरी 2025 से शुरू किया जायेगा. जिससे अवैध प्रवासियों की समस्या को समाप्त होगी. योजना 15 जनवरी को लॉन्च की जाएगी. जन्म पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. इसे हर 5 साल में अपडेट कराना होगा.
2058 विस्थापित परिवारों को उनके घरों में फिर से बसाया गया है
बीरेन सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा, यह व्यवस्था मणिपुर के कुछ जिलों में मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या में 420फीसदी वृद्धि का पता लगने के बाद की गयी है. साथ ही कहा कि मणिपुर में शांति बहाल करने के प्रयासों के तहत, कुल 2058 विस्थापित परिवारों को उनके मूल घरों में पुनर्स्थापित किया गया है, जिसमें इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, कांगपोकपी और चुराचांदपुर के क्षेत्र शामिल हैं. कहा कि मणिपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्गों पर हिंसा को रोकने के लिए क्रमशः NH-2 (इम्फाल-दीमापुर) और NH-37 (इम्फाल-सिलचर वाया जिरीबाम) पर सुरक्षा कर्मियों की 17 और 18 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गयी हैं.
केंद्रीय बलों की तैनाती के बाद गोलीबारी की घटनाओं में कमी आयी है
भारतीय सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और राज्य पुलिस के जवान राष्ट्रीय राजमार्गों की सुरक्षा में लगे हुए हैं.
बीरेन सिंह ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती के बाद गोलीबारी की घटनाओं में कमी आयी है. राज्य के शस्त्रागारों से लूटे गये लगभग 6,000 हथियारो, गोला-बारूद और विस्फोटकों में से 3,000 से अधिक हथियार बरामद किये गये हैं, 625 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.