Search

मणिपुर: विष्णुपुर में रोके जाने के बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से चुराचांदपुर रवाना, कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

Imphal : मणिपुर दौरे पर गये कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिष्णुपुर में घंटों फंसे रहने के बाद चुराचांदपुर जाने के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए. सूत्रों ने यह जानकारी दी. बता दें कि क्षेत्र में राहत शिविरों का दौरा करने के लिए चुराचांदपुर जा रहे राहुल गांधी के काफिले को राज्य की राजधानी से लगभग 20 किलोमीटर दूर विष्णुपुर में पुलिस ने रोक दिया था. http://नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें">नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH

| Manipur: Bishnupur SP Heisnam Balram Singh, says, "Seeing the ground situation, we stopped him (Rahul Gandhi) from moving forward and advised him to travel to Churachandpur via helicopter. There is a possibility of a grenade attack along the highway through which VIP… pic.twitter.com/B4rBdWuTjI

">https://t.co/B4rBdWuTjI">pic.twitter.com/B4rBdWuTjI



— ANI (@ANI) June">https://twitter.com/ANI/status/1674358044321533954?ref_src=twsrc%5Etfw">June

29, 2023 center;">

राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये हेलीकॉप्टर से राहुल गये

हवाई अड्डे पर एक सूत्र ने कहा, राहुल गांधी ने चुराचांदपुर जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया. पुलिस और प्रशासन के शीर्ष अधिकारी हेलीकॉप्टर में उनके साथ थे. सूत्रों ने बताया कि हिंसा प्रभावित मणिपुर की दो दिवसीय यात्रा पर आये कांग्रेस नेता गांधी विष्णुपुर से इम्फाल हवाई अड्डे पर वापस आये और हेलीकॉप्टर में सवार हुए.

मोदी पर निरंकुश तरीकों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया

इससे पूर्व विष्णुपुर के पास पुलिस द्वारा राहुल गांधी के काफिले को रोके जाने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर हल्ला बोला. कांग्रेस ने जातीय हिंसा से प्रभावित लोगों तक राहुल की सहानुभूतिपूर्ण पहुंच को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर निरंकुश तरीकों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, सरकारी कार्रवाई पूरी तरह से अस्वीकार्य है. यह सभी संवैधानिक और लोकतांत्रिक मानदंडों को ध्वस्त करती है.

घंटों बिष्णुपुर में रुके रहने के बाद राहुल गांधी इंफाल लौट आये

बता दें कि राहत शिविरों का दौरा करने के लिए चुराचांदपुर जा रहे राहुल गांधी को पुलिस अधिकारियों ने यह कहते हुए रोक दिया था कि हिंसा की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए यह एहतियाती कदम है. घंटों बिष्णुपुर में रुके रहने के बाद राहुल गांधी इंफाल लौट आये थे. यहां से उनके हेलीकॉप्टर द्वारा चुराचांदपुर जाने की बात कही गयी.

गांधी के काफिले को बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक दिया 

खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में गांधी के काफिले को बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक दिया है. वह राहत शिविरों में पीड़ित लोगों से मिलने और संघर्षग्रस्त राज्य में राहत पहुंचाने के लिए वहां जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर पर अपनी चुप्पी तोड़ने की जहमत नहीं उठाई है. उन्होंने राज्य को उसके हाल पर छोड़ दिया है. मणिपुर को शांति की जरूरत है, टकराव की नहीं.

प्रधानमंत्री चुप रहना या निष्क्रिय रहना चुन सकते हैं

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण” है कि मोदी सरकार गांधी को राहत शिविरों का दौरा करने और इंफाल के बाहर लोगों से बातचीत करने से रोक रही है. रमेश ने पूछा, “उनकी दो दिवसीय मणिपुर यात्रा भारत जोड़ो यात्रा की भावना के अनुरूप है, प्रधानमंत्री चुप रहना या निष्क्रिय रहना चुन सकते हैं, [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp