LagatarDesk : मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां काकचिंग जिले के केईराक में दो प्रवासी मज़दूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. यह घटना शनिवार शाम क़रीब साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है. जब वे कंस्ट्रक्शन का काम कर लौट रहे थे. दोनों प्रवासी मज़दूर बिहार के गोपालगंज ज़िले के रजवाही गाँव के बताये जा रहे हैं. उनकी पहचान सुनालाल कुमार और दशरथ कुमार के रूप में हुई है.
काम करके लौट रहे थे मज़दूर
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों मजदूर काम करके अपने घर लौट रहे थे. तभी बंदूकधारियों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस मौक़े पर पहुँची और दोनों को अस्पताल ले गईं, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. अपराधियों ने किस नियत से दोनों मजदूरों की हत्या की है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है.