सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बहोरणपुर के जुलजुल पहाड़ी पर बौद्ध इतिहास के अवशेष प्राप्त होने के बाद सदन में इस मामले को उठाया. मनीष जायसवाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्हें वहां हो रहे खुदाई और प्राप्त मूर्तियों की विस्तृत जानकारी के लिए एक फोटो एलबम बनाकर दिया. सदर विधायक ने मुख्यमंत्री से उस क्षेत्र को विकसित करने की चर्चा की. इसे भी पढ़े : प्यू">https://lagatar.in/pew-research-report-the-number-of-poor-in-india-doubled-due-to-coronas-havoc/39906/">प्यू
रिसर्च रिपोर्ट : कोरोना के कहर से भारत में दोगुनी हो गयी गरीबों की संख्या
विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी विभिन्न मांगे
विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष कुछ मांगे रखी जिसमें हजारीबाग के बौद्ध धार्मिक स्थल को बुद्धिस्ट सर्किट से जोड़ने की कवायद को बिना विलंब शुरू की जाये. इस चेन से जुड़कर हजारीबाग भी प्रमुख बौद्ध स्थल के रूप में अपना स्थान बना सकेगा. प्राप्त पुरावशेष को खंडित होने से बचाया जाये. इन पुरावशेष को पुरातात्विक विभाग में रखने की जगह इसके लिए विशेष म्यूजियम का निर्माण कराया जाये. इस पुरातत्विक स्थल को भी राष्ट्रीय धरोहर मानकर इसका संरक्षण पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग के अधीन किये जाने की मांग की. इसे भी पढ़े :झारखंड">https://lagatar.in/plight-of-armed-forces-in-jharkhand-3-departmental-action-against-170-policemen-final-orders-are-not-being-passed-by-not-being-commandant/39896/">झारखंडमें आर्म्ड फोर्स की दुर्दशा-3: 170 पुलिसकर्मियों के ऊपर विभागीय कार्रवाई, कमांडेंट नहीं रहने से नहीं हो रहा अंतिम आदेश पारित
हजारीबाग पर्यटक क्षेत्र के रूप में होगा विकसित
ऐसा करने से हजारीबाग पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित हो सके. स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर के साथ-साथ सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति हो. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को बताया कि इस स्थल की वर्त्तमान स्थिति दयनीय है. अगर इनके संरक्षण संबंधित निर्णय जल्द नहीं लिये गये, तो यह अभूतपूर्व खोज इतिहास रह जायेगा. इसे भी पढ़े :नहीं">https://lagatar.in/the-magic-of-sandeep-and-pinki-absconding-is-not-going-on-confusion-is-in-the-name-of-the-film-itself/39886/">नहींचल रहा ‘संदीप और पिंकी फरार’ का जादू, फिल्म के नाम में ही है कन्फ्यूजन
सीएम ने मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदर विधायक जायसवाल को आश्वासन दिया है कि इन मांगों को सरकार प्राथमिकता देगी. इसके साथ ही बिना विलम्ब किये इस मुद्दे पर फैसला लेगी. साथ ही इस स्थल का नवीकरण करने तथा संरक्षित करने की दिशा में ठोस कदम उठायेगी. यहाँ से कोई भी मूर्ती को बिहार या कहीं और नहीं भेजा जायेगा. इसे भी पढ़े :भारत">https://lagatar.in/indias-foreign-exchange-reserves-increased-by-approx-2-billion-dollar-to-reach-582-billion/39891/">भारतका विदेशी मुद्रा भंडार 1.739 अरब डॉलर बढ़कर 582.037 अरब डॉलर पहुंचा
Leave a Comment