प्रखंड की 23 पंचायतों के भाजपा कार्यकर्ताओं और खेल प्रेमियों के साथ सदर विधायक ने की बैठक टूर्नामेंट की महत्ता और इसके उद्देश्य की दी जानकारी, खेल के विस्तार में सहभागिता निभाने का किया आग्रह Hazaribagh : अब बड़कागांव में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन पर हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल मुखर हो गए हैं. इसके लिए प्रखंड की 23 पंचायतों के भाजपा कार्यकर्ताओं और खेल प्रेमियों के साथ उन्होंने बैठक की. साथ ही टूर्नामेंट की महत्ता और इसके उद्देश्य की जानकारी देते हुए खेल के विस्तार में सहभागिता निभाने का आग्रह किया. दरअसल सदर विधायक के सौजन्य से आयोजित होने वाले हजारीबाग के सबसे बड़े नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज रविवार से हो चुका है. साल 2016 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट की ख्याति दूर तलक तक पहुंच रही है. पिछले वर्ष 2022 में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड के साथ हजारीबाग जिले के दो अन्य प्रखंड इचाक और डाड़ी में हुआ था. इसे भी पढ़ें :
रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-members-of-aman-srivastava-gang-wrote-a-detention-letter-said-no-information-from-whom-and-where-the-50-lakhs-came/">रांचीः
अमन श्रीवास्तव गैंग के सदस्यों ने लिखा बंदी पत्र, कहा- 50 लाख किसके और कहां से आए जानकारी नहीं हजारीबाग के अन्य प्रखंडों में आयोजन की तैयारी
विधायक का प्रयास है कि वर्तमान वर्ष इस टूर्नामेंट को हजारीबाग जिले के अन्य प्रखंडों में भी आयोजित किया जाए और इसकी तैयारी भी उन्होंने शुरू कर दी है. इस टूर्नामेंट के माध्यम से हजारों खिलाड़ियों का समागम होता है और विधायक इसमें शामिल होने वाले खिलाड़ियों को नमो जर्सी के साथ प्रत्येक टीम को फुटबॉल प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करते रहे हैं. नमो फुटबॉल टूर्नामेंट न सिर्फ फुटबॉल के खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, बल्कि स्थानीय कला संस्कृति से जुड़े कलाकारों को भी मंच प्रदान करता है. इसे भी पढ़ें :
रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-arrested-the-person-who-got-weapons-in-land-trader-kamal-bhushan-murder-case/">रांची
: जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड में हथियार दिलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़कागांव में आयोजन की संभावित तिथि 11 सितंबर निर्धारित
विधायक के नेतृत्व में विश्वेश्वर दयाल जायसवाल पथ स्थित सेवा कार्यालय परिसर में बड़कागांव प्रखंड की 23 पंचायत के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता और खेल प्रेमियों की बैठक हुई. इसमें वर्तमान वर्ष बड़कागांव में भी नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करने को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक में 11 सितंबर को बड़कागांव में इसके आगाज की संभावित तिथि निर्धारित की गई. मौके पर भाजपा नेता अनिल मिश्रा, मुकुटधारी महतो, जयनारायण प्रसाद, टुकेश्वर प्रसाद, वचनदेव कुमार, रंजीत कुमार, भीखन महतो, पारसनाथ प्रसाद, उमेश कुमार दांगी, श्रीकांत निराला, बैजनाथ साव, ज्ञानेश्वर शर्मा, कैलाश साव, रामचंद्र महतो, बेचन साव, कृत कुमार मिश्रा, नरसिंह प्रसाद, इंद्र भूषण, अशोक महतो, पुष्कर अग्रवाल, विजय कुमार, बीरबल प्रसाद, जयकरण साव, विनोद ठाकुर, विजय यादव, नंदकिशोर मेहता, विनोद कुमार गुप्ता, मनीष पांडेय, शिव शंकर मेहता, उदय मेहता, गोविंद महतो, सरोज कुमार मेहता, रवि कुमार दांगी, राजेश कुमार यादव, अनिकेत कुमार समेत कई लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment